प्रेमी के लिए टावर पर चढ़ी विवाहिता बसेड़ी (धौलपुर)। यहां खिड़ौरा गांव में गुरूवार सुबह 5 बजे प्रेम प्रसंग के चलते एक नवविवाहिता रेणु (19) गांव के ही विवाहित युवक देशराज (30) से शादी करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गई और शादी नहीं कराने पर नीचे कूदने की धमकी दी। यह नजारा देख विवाहिता के परिजन, ग्रामीणों एवं पुलिस-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। प्रशासन ने शादी कराने का आश्वासन दिया और विवाहिता को टावर से उतारा गया। पूरा घटनाक्रम करीब तीन घंटे चला। एसडीएम ने विवाहिता को नारी निकेतन भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आत्महत्या की धमकी दी पुलिस ने बताया कि देशराज और रेणु के बीच पिछले कई वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जुलाई में रेणु का विवाह हो गया। वह पीहर खिडौरा आई हुई थी। टावर से रेणु ने प्रेमी देशराज के संग शादी कराने की शर्त पूरी नहीं करने पर आत्महत्या की धमकी दी। बाड़ी थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। लेकिन रेणु कलक्टर व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गई। थाना प्रभारी दिनेश वशिष्ठ को एसपी और तहसीलदार सोहन सिंह छौंकर को कलक्टर बता कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवती को आश्वासन देकर टावर से उतारा। बाड़ी के डीएसपी अमर सिंह ने कहा कि प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और विवाहिता को नारी निकेतन भेज दिया गया है। | ||||||
शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011
प्रेमी के लिए टावर पर चढ़ी विवाहिता
सदस्यता लें
संदेश (Atom)