शुक्रवार, 1 जुलाई 2011

चल पड़ी राज्य की पहली "डेमू ट्रेन"

 
चल पड़ी राज्य की पहली "डेमू ट्रेन"
 

चित्तौड़गढ़। मुम्बई की लोकल ट्रेन की तर्ज पर राजस्थान में डीजल से चलने वाली पहली डेमू ट्रेन शुक्रवार को चितौड़गढ़ से रतलाम के लिए रवाना हुई। क्षेत्रीय सांसद एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ.गिरिजा व्यास ने ट्रेन को हरीझंडी दिखाई। डीजल इलेक्ट्रीसिटी मल्टीपल युनिट ट्रेन को सुबह साढे पांच बजे डॉ.व्यास ने रेलवे अधिकारियों के साथ इस ट्रेन में बैठकर निम्बाहेडा तक सफर भी किया। निम्बाहेडा में भी इस ट्रेन का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों के साथ ढोल नगाडों से स्वागत किया।

आम नागरिकों तथा रेलवे कर्मचारियों की आवाजाही के लिए यह बहुप्रतीक्षित ट्रेन तड़के साढे पांच बजे चित्तौडगढ़ से रवाना होकर साढे दस बजे पहुंचेगी तथा वहां से वापस शाम 6.30 बजे रवाना होकर रात 10.55 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल प्रबंधक लोकेश नारायण एवं रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य सुरेन्द्र सिंह जाडावत सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ससुर से 'गलती से' चली गोली, बहू की मौत

गाजियाबाद।। गाजियाबाद के निवाड़ी कस्बे में एक ससुर से 'गलती से' गोली चल गई, जिससे उसकी नवविवाहित बहू की मौत हो गई।

पुलिस ने आज बताया कि प्रीति (20) के ससुर से अपनी बंदूक की सफाई करते समय दुर्घटनावश गोली चल गई जो प्रीति को जा लगी। प्रीति को तुरंत एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रीति के माता-पिता ने इस घटना में ससुरालवालों पर उनकी बेटी की हत्या करने की आशंका जाहिर की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस को इसकी रिपोर्ट का इंतजार है ताकि आगे की जांच की जा सके।

सांचौर थाना प्रभारी नारायणलाल को गुरूवार को लाइन हाजिर किया गया

सांचौर थाना प्रभारी लाइन हाजिर
 

जालोर। सांचौर थाना प्रभारी नारायणलाल को गुरूवार को लाइन हाजिर किया गया है। उनके स्थान पर उप निरीक्षक गोपसिंह देवड़ा को लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती तस्करी पर अंकुश नहीं लगाने और शिकायतों के आधार पर नारायणलाल को पुलिस लाइन बुलाया गया है।