सोमवार, 20 जून 2011

भतीजे ने चाचा की लठ से वार कर हत्या कर दी


उदयपुर। कुंभलगढ़ पंचायत समिति के केलवाड़ा थानांतर्गत बारा गांव में जमीन विवाद के चलते रविवार दोपहर को भतीजे ने चाचा की लठ से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी भतीजा फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार कूपा (58) पुत्र परताराम भील को भतीजे शिव पुत्र सगता भील ने लठ से वार किया, जिससे कूपा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान बचाव करने आई कूपा की पत्नी मोती को भी चोंटें आईं। हत्या की सूचना पुलिस को रविवार रात 8 बजे सूचना मिली। इसके बाद रात 9 पुलिस शव को केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। हत्या के बाद आरोपी फरार है। उसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम गठित की है।

शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप,

शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप, उधर, युवक लगा रहा है ब्लैकमेलिंग का आरोप

जोधपुर।जोधपुर में दो शादियों का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। वहीं युवक ने भी इस लड़की के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार एक निजी कम्पनी में नौकरी करने वाली युवती को पहले से विवाहित युवक ने शादी का झांसा देकर किराए का कमरा लेकर युवती को  अपने साथ रखा. तकरीबन दो साल के इस रिश्ते से युवती ने एक बालिका को भी जन्म दिया। बाद में आरोपी युवक के शादीशुदा होने का खुलासा हुआ तो दोनों परिवारों में तनातनी हो गई। इसके बाद युवती और युवक दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए हैं।
आरोपी युवक ने सरदारपुरा थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें पुलिस ने युवती के खिलाफ चालान पेश किया। इसके बाद युवती ने न्यायालय के जरिए उसी शख्स के खिलाफ बलात्कार व धोखाधड़ी का मामला उदय मंदिर थाने में दर्ज करवा दिया है।
रसाला रोड लांसर लाइन निवासी एक युवती की ओर से न्यायालय में पेश इस्तगासे के आधार पर उदय मंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बताया कि बीकानेर निवासी पीडि़ता युवती जोधपुर में एक निजी कंपनी में टैली कॉलर का काम करती थी। यहां कुछ माह तक काम करने के दौरान उसकी पहचान वीरेंद्र नामक युवक से हुई। करीब तीन माह बाद ही पीडि़ता ने वहां से नौकरी छोड़ दी, लेकिन उसका संपर्क वीरेंद्र से बना रहा। वीरेंद्र के ही कहने पर वह जल्द ही वापस जोधपुर आ गई।
यहां आरोपी ने खुद को अविवाहित बताते हुए धानमंडी क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर पत्नी के रूप में अपने साथ रखा। दो साल तक साथ रहने के दौरान पीडि़ता ने एक बच्ची को जन्म दिया। कुछ दिन पहले पीडि़ता को पता लगा कि वीरेंद्र पहले से ही शादीशुदा है। यही बात वीरेंद्र की पत्नी को भी पता चली। इस पर वीरेंद्र ने अपने परिजनों के दबाव में पीडि़ता के खिलाफ सरदारपुरा थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया। उदय मंदिर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बहू पर गलत नजर रखने वाले ससुर ने किया हमला


बेटे की गैरमौजूदगी में चाकू से किया अपनी ही पुत्र वधु को घायल

जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 19 निवासी एक विवाहिता पर उसी के ससुर ने चाकू से हमला कर दिया। पीडि़ता का आरोप है कि ससुर की गलत बात नहीं मानने के चलते उस पर हमला किया गया। रविवार देर रात की इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

चौहाबो पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के सेक्टर 19 में पीडि़ता अपने पति और सास ससुर के साथ रहती है। पीडि़ता का आरोप है कि उसका ससुर पूसाराम उस पर गलत नजर रखता है। रविवार रात करीब 10 बजे पीडि़ता का पति घर पर नहीं था, उसी वक्त पूसाराम ने उसे अपनी बात मानने के लिए मजबूर किया। इससे इनकार करने पर आरोपी ससुर ने अपनी पुत्र वधु पर ही चाकू से हमला कर दिया।
चौहाबो थाने के उप निरीक्षक रामदेव के अनुसार पीडि़ता के शरीर पर कई जगह चाकू के घाव है, लेकिन रात को उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। रात 11 बजे मामले की सूचना के बाद पुलिस ने पीडि़ता के पर्चा बयान के आधार पर आरोपी पूसाराम को जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली में गैंगरेप,

नई दिल्ली. महिलाओं के खिलाफ अपराध का सिलसिला थम नहीं रहा है। सबसे ज़्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में गैंगरेप का मामला सामने आया है।
 दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के थाना नजफगढ़ क्षेत्र में चलती कार में एक युवती से बलात्कार हुआ है। हालांकि इस मामले में अभी तक थानाध्यक्ष से लेकर पुलिस उपायुक्त तक चुप्पी साधे हुए है। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है।
पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर की रहने वाली युवती की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
उधर, उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में रेप से जुड़ी पांच घटनाएं सामने आई हैं। ताजा मामला फिरोजाबाद जिले का है जहां एक 12 साल की बच्‍ची को दो लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। राज्‍य में पिछले दिनों अपराध की बढ़ती घटनाओं पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने यूपी की सत्‍तारुढ़ बसपा सरकार पर अपराधियों की मदद करने का आरोप लगाया है।

राष्ट्रीय चैनल पर अघोषित पाबंदी, केबल पर किया गया प्रसारण बंद


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बलात्कार की खबरों को मीडिया में प्रमुखता से दिखाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी के चलते मायावती सरकार की नज़र एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर टेढ़ी हो गई है। चैनल के प्रतिनिधि का आरोप है कि सोमवार को दोपहर से चैनल प्रदेश भर के जिलों में केबल नेटवर्क से अचानक गायब हो गया।
कई दर्शकों ने चैनल दिखाई न देने की शिकायत की तो उन्होंने केबल नेटवर्क से बात की। केबल चलाने वाले कारोबारी दबी जुबान में मान रहे हैं कि ऊपर से दबाव है। हालांकि, चैनल पर पाबंदी के बारे में सरकार की ओर से पुष्टी नहीं की जा रही है। इस बारे में अधिकारी कह रहे है कि केबल पर कोई चैनल नही दिखाई दे रहा है तो इस मामले से उनका कोई लेना देना नही है, यह तकनीकी मामला हो सकता है।
चैनल के प्रतिनिधि ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में उनका चैनल पूरी तरह बंद है।  राज्य के दूसरे जिलों में कुछ जगह चल रहा है तो दूसरी कई जगहों पर दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि केबल नेटवर्क के अलावा यह चैनल अन्य दूसरे डीटूएच माध्यमों पर उपलब्ध है। 

जयपाल रेड्डी की भानजी की मौत,पति पर केस




जयपाल रेड्डी की भानजी की मौत,पति पर केस 
 

हैदराबाद। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी की भानजी डॉ किरण रेड्डी की शनिवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित घर पर रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

किरण के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति चैतन्य रेड्डी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। चैतन्य और किरण की पांच साल पहले शादी हुई थी। दोनों के चार साल की बेटी है। डॉ किरण रेड्डी जयपाल रेड्डी की छोटी बहन भारती की बेटी थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक किरण के भाई सुनील ने शुक्रवार को एक पार्टी दी थी। किरण और चैतन्य इस पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के बाद दोनों घर लौट आए और अपने अपने कमरे में सो गए।

शनिवार को जब चैतन्य उठे तो उन्होंने देखा कि किरण अपने बेड पर बेहोश अवस्था में पड़ी है। वह तुरंत उसको लेकर अपोलो अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में ही किरण की मौत हो गई। किरण के परिजनों का कहना है कि किरण की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस में शिकायत की है कि हत्या में किरण के पति व उसके परिवार वालों का हाथ है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

गुजरात से 14 सोमालियाई डकैत गिरफ्तार

गुजरात से 14 सोमालियाई डकैत गिरफ्तार 
 

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने समुद्री किनारे से 17 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 14 सोमालियाई डकैत और तीन यमन के नागरिक हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गांव के लोगों ने इन सभी को बोट से उतरते देखा था। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमालियाई डकैतों ने यमन के लोगों को बोट समेत अगवा कर लिया था। बोट का इंजन बंद होने के बाद ये लोग गुजरात के नांदण गांव पहुंच गए। 

उत्तराखंड, यूपी में भूकंप के झटके




उत्तराखंड, यूपी में भूकंप के झटके 
 

नई दिल्ली। उत्तराखंड और गाजियाबाद सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके 11.57 बजे महसूस किए गए।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केन्द्र चमौली का गौरीकुण्ड बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप के हल्के झटके शिमला तक महसूस किए गए है। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

छात्रा दुष्कर्म प्रकरण में सह आरोपी महिला प्रबोधक निलंबित

छात्रा दुष्कर्म प्रकरण में सह आरोपी महिला प्रबोधक निलंबित

 बाड़मेर धोरीमन्ना क्षेत्र के रा.मा.वि. राणासर में दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म प्रकरण में मुख्य आरोपी का सहयोग देने वाली महिला प्रबोधक को जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने निलंबित कर दिया है। उसका मुख्यालय बीईईओ कार्यालय बालोतरा रखा गया है।

जिला शिक्षाधिकारी पृथ्वीराज दवे ने बताया कि दुष्कर्म प्रकरण के आरोपी शिक्षक मोहनलाल का सहयोग करने के आरोप में रा.उ.प्रा.वि. मेघवालों का टांका (कोजा) में कार्यरत महिला प्रबोधक कालू देवी को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी की सुप्रीम कोर्ट में जमानत खारिज होने पर 7 जून को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, तब से वह न्यायिक हिरासत में है।

पाक जाने की फिराक में पकड़ा गया


पाक जाने की फिराक में पकड़ा गया

बाड़मेर तारबंदी पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में कराची निवासी नूर आलम शेख पुत्र जलालुद्दीन शेख को बीएसएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक बीएसएफ उससे पूछताछ में जुटी रही।

सूत्रों के अनुसार कराची निवासी नूर आलम शेख (50) करीब दो महीने पहले पहले अपने एक साथी के साथ पंजाब आया था । जहां से दोनों अजमेर पहुंचे और वहां दरगाह इलाके में रहे। करीब पंद्रह दिन पहले उसकाा दोस्त अजमेर में ही गायब हो गया। वह किस तरीके से पंजाब आया और उसका साथी कौन था, इसको लेकर पूछताछ जारी है। पूछताछ में उसने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे वह अजमेर से गडरा रोड पहुंचा। शाम को तारबंदी की तरफ जाते समय उसे बीएसएफ ने पकड़ लिया। वह तारबंदी फलांग कर पाकिस्तान जाने की फिराक में था।

गर्म राख से झुलसे मजदूर थुंबली स्थित गिरल पॉवर प्लांट में हुआ हादसा


गर्म राख से झुलसे मजदूर
थुंबली स्थित गिरल पॉवर प्लांट में हुआ हादसा




बाड़मेर थुंबली स्थित गिरल पॉवर प्लांट में रविवार को राख चैकिंग करते समय बंकर से निकली हीट से 8 मजदूर झुलस गए। इनमें से गंभीर रूप से झुलसे 4 मजदूरों का राजकीय अस्पताल बाड़मेर में उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार शाम चार बजे थुंबली स्थित गिरल पॉवर प्लांट में चैकिंग के लिए मजदूरों ने राख का बंकर खोला। इस दौरान बंकर से प्रेशर से निकली हीट से मजदूर झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे झारखंड निवासी प्रदीप सरकार व दुलाल सरकार, लीलाधरी निवासी रूपेश कुमार पुत्र बंशी राउत, बगविंधा निवासी फूल चंद्र पुत्र प्रभु चंद का उपचार राजकीय अस्पताल में जारी है। इनमें से प्रदीप सरकार की हालत नाजुक बनी हुई है।

डीग में अवैध हथियार बनाने का कारखाना पकड़ा




डीग(भरतपुर)। पुलिस ने भीलमका के जंगलों में रविवार दोपहर बाद छापा मारकर अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी। यहां से भारी संख्या में अर्धनिर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने की बड़ी संख्या में सामग्री, एक निर्मित 312 बोर का कट्टा व जिंदा कारतूस भी मिला। पुलिस ने सामान जब्त कर भीलमका निवासी जाकर, साहून व मोरमल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह राठौर के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि भीलमका के जंगलों में एक अवैध हथियारों की बड़ी फैक्ट्री झोंपड़ी के नीचे बनाए गए स्थान पर चल रही है। इस पर डीग थानाधिकारी आशाराम के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने दोपहर बाद भीलमका के जंगलों में छापा मारा। पुलिस को आता देख ग्रामीणों की भीड़ हो गई और मौके का फायदा उठाकर तीनों आरोपी फरार
हो गए।

ये मिला जखीरा

इसमें 312 बोर का कट्टा, पांच बैरल 315 बोर के, सात बैरल 312 बोर, एक जिंदा कारतूस, 15 खाली कारतूस, 3 जिंदा बुलेट, 6 शिकंजे, 3 बट, 52 छोटी-बड़ी रेती, 6 आरी, एक धौंकनी, आठ डिब्बा हथियार बनाने के पुर्जे, 40 फनर, 2 ड्रिल मशीन, 2 प्लास, 6 हथौड़ा, बंदूक व कट्टा बनाने के लकड़ी के 10 टुकड़े, 6 अर्धनिर्मित बंदूकों की बॉडी आदि सामग्री बरामद की
गई है।

छेड़छाड़ का आरोप, महिला ने की वकील की पिटाई




जालोर. शहर के नंदीश्वर दीप जैन तीर्थ के सामने रविवार सवेरे एक महिला पुष्पा देवी ने वकील भीमराज सिंह राजपुरोहित की चप्पल और थप्पड़ों से पिटाई कर दी। आहोर निवासी पुष्पा देवी की बहन दो दिन पूर्व ही फर्जी वसीयत बनवाने के मामले में गिरफ्तार हुई थी।

रविवार सवेरे वह जालोर कारागृह में बहन से मिलने आई थी। महिला का आरोप है कि जब वह बहन से मिलकर रवाना हुई तो वकील भीमराज सिंह ने उससे अभद्रता की और गलत नीयत से साथ चलने को कहा, जिस पर वह आक्रोशित हो गई और वकील की पिटाई कर दी।

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए वकील को महिला के चंगुल से छुड़ाया। इधर, भीमराज का कहना है कि फर्जी वसीयत के मामले को लेकर दबाव बनाने के लिए यह सारा घटनाक्रम हुआ है। वहीं आक्रोशित महिला और उसके परिजन मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिले। इसके बाद महिला ने घटनाक्रम के विरोध में कोतवाली थाने में अधिवक्ता के खिलाफ परिवाद पेश किया है।

पहली पत्‍नी के घर ओमपुरी गए तो दूसरी पत्‍नी ने बोला धावा, पुलिस में कराई शिकायत




मुंबई. ओमपुरी फिर से पारिवारिक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। इस बार के झगड़े में केवल एक ही नहीं बल्कि दोनों पत्नियां हैं। विवाद इतना बढ़ गया कि मामले को सुलझाने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा है।
हाल में ओमपुरी को अपनी मौजूदा पत्‍नी नंदिता पुरी के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा जब वह अपनी पूर्व पत्‍नी सीमा कपूर के ओशिवारा स्थित आवास पर मिले। अपनी दो दोस्‍तों रीता और मोना के साथ वहां पहुंची नंदिता ने अपने पति और सीमा को खरी-खोटी सुनाई।
हालांकि उस वक्‍त सीमा ने किसी को भला-बुरा नहीं कहा लेकिन नंदिता के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्‍टेशन में जाकर इसकी शिकायत जरूर दर्ज कराई। नंदिता ने भी इसके जवाब में सीमा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की।
सूत्रों के मुताबिक ओम पुरी की वैवाहिक जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। वह नंदिता को लेकर काफी अपसेट हैं जिन्‍होंने उनकी निजी जिंदगी पर एक किताब लिखी है। इस घटना के बाद ओम पुरी अपनी पूर्व पत्‍नी सीमा कपूर के करीब होते दिख रहे हैं।
ऐसी चर्चा है कि ओम पुरी सीमा के साथ फिर से घर बसाना चाहते हैं। ओम पुरी ने इससे पहले कहा था कि वह अपनी पत्‍नी नंदिता को तलाक देना चाहते हैं लेकिन बाद में उन्‍हें अपने 13 साल के बेटे ईशान की खातिर इस शादी को बनाए रखने का फैसला किया।
ओशिवारा पुलिस स्‍टेशन के सीनियर इंस्‍टपेक्‍टर आर रूपावटे ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘ओमपुरी के परिवार के सदस्‍यों के बीच घरेलू विवाद हुआ है। हमने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।‘ 

महिला को गैंग रेप के बाद जिंदा जला दिया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रेप की एक और वारदात सामने आई है। इस बार मामला एटा का है जहां 35 साल की एक महिला को 5 लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। इन आरोपियों ने महिला को गैंग रेप के बाद जिंदा जला दिया। इससे पहले कन्नौज में एक १४ साल की लड़की से बलात्कार की कोशिश की गई और नाकाम रहने के बाद उसकी आंखों पर घातक वार किए गए। इस मामले में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों को समय पर रिपोर्ट न लिखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा फरार है। इसी बीच कानपुर में एक नाबालिग लड़की को उसी के माता पिता ने जिंदा जला दिया।
पिछले सप्ताह ही लखीमपुर खीरी में एक लड़की की हत्या कर, लाश को पुलिस थाना परिसर में एक पेड़ से लटका दिया गया था। ताजा घटना कन्नौज के गुरपुरवा गांव की है। आरोपी कुलदीप और निरंजन यादव उसे रास्ते में रोककर पहले खेतों में ले गए, जहां उसे घसीटा और फिर बलात्कार की कोशिश की। विरोध करने पर उसकी दोनों आंखों में चाकू से वार किए। बाद में वे बेहोश लड़की को खेत में ही छोड़कर फरार हो गए। गांव वालों को जानकारी मिलने के बाद वे उसे अस्पताल ले गए।
डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की एक आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई है और शायद ही सामान्य स्थिति में आ पाएगी। उसे इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है। पुलिस ने निरंजन यादव को पकड़ लिया है। 
प्रशासन ने एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन्हें घटना को लेकर तत्काल कार्रवाई न करने और एफआईआर न दर्ज करने के आरोप में निलंबित किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है।
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मायावती की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि प्रदेश में महिलाएं कतई सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा पुलिस तंत्र भ्रष्ट और नकारा हो गया है।
बंदूक की नोंक पर बलात्कार
बस्ती के रानीपुर बेलादी गांव में एक युवक ने बंदूक की नोंक पर बलात्कार किया।   पुलिस ने आरोपी सत्ती सिंह के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।