गुरुवार, 16 जून 2011

किशोरी के बलात्कार की हुई थी कोशिश

किशोरी के बलात्कार की हुई थी कोशिश 
 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन में नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है कि पुलिस के एक कांस्टेबल ने उससे दुष्कर्म की कोशिश की थी। बलात्कार में नाकाम होने पर उसने उसकी हत्या कर दी और दो अन्य कांस्टेबल ने हत्या के सबूत मिटा दिए। सीबीसीआईडी ने राज्य सरकार को सौंपी अपनी प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट में यह दावा किया है।

मुख्यमंत्री मायावती ने थाने में एक पेड़ से लड़की के लटका पाए जाने के बाद मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी थी और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। इस रिपोर्ट को शुक्रवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में पेश किया जाएगा जो इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है।

प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार सीबीसीआईडी ने सिपाही के कमरे से खून सना बिस्तर और चादर भी बरामद किया है। इसी कमरे में नाबालिग लड़की सोनम की हत्या की गई थी। बिस्तर और चादर में लगा खून पीडित लड़की का ही है इसका पता लगाने के लिए फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि इस मामले में निघासन थाने के प्रभारी समेत नौ पुलिस वालों को निलंबित किया जा चुका है।

सीबीसीआईडी सूत्रों ने बताया कि पीडिता के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरो, युवती के भाई और मां के बयान के अनुसार पिछली दस जून को विनय कुमार सिंह नामक सिपाही युवती को जबरदस्ती अपने कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया।

इस पर लड़की ने शोर मचाया और इस बात को गांव वालों को बताने की धमकी दी तो सिपाही ने उसकी हत्या कर दी। लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक अमित चन्द्रा ने कहा कि इस मामले में अभी तक सिर्फ एक सिपाही रामचन्द्र को गिरफ्तार किया गया है जबकि सबूत मिटाने वाले दोनों सिपाही समेत अन्य पुलिसकर्मी वाले फरार हैं। उन्होंने कहा कि निलंबन के बाद सभी को रिजर्व पुलिस लाइन में रिपोर्ट करनी थी लेकिन सभी पुलिस वाले फरार हो गए हैं। सीबीसीआईडी अब इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए इन फरार पुलिसकर्मियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा उनके गृह जिलों में भी पुलिस टीम भेजी गई है।
ü 

6 साल बाद अफ्रीका में मिले 35 लापता पंजाबी युवक


जालंधर।। 2004 में स्पेन जाते समय लापता हुए कम से कम 35 पंजाबी युवक अफ्रीका में मिले हैं। उनके परिजनों के अनुसार ये युवक पश्चिमी अफ्रीकी इस्लामी गणराज्य मॉरिटानिया के जंगल में एक व्यक्ति की गिरफ्त में थे।

इन युवकों के पीड़ित परिजनों को यह जानकारी स्पेन में रहने वाले एक पंजाबी पत्रकार हरपाल सिंह ने दी। पंजाब के कपूरथला जिले के गांव थिंगली के सुच्चा सिंह का भाई विजय वहां फंसा हुआ है। सिंह ने कहा, 'मैं हरपाल से पिछले दो सालों से संपर्क बनाए हुआ था। उन्होंने मुझे बताया कि मोहम्मद नामक एक व्यक्ति 35 पंजाबी युवकों को बंधक बनाए हुए है। वह पंजाब के एक ट्रैवल एजेंट से कुछ रकम ऐंठने की फिराक में है।'

उन्होंने कहा, '2004 में 37 पंजाबी युवक स्पेन के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उनमें से दो की बंधक शिविर में मौत हो गई।' सिंह ने कहा, 'हमने इन युवकों को गैरकानूनी तरीके से स्पेन भेजने के लिए एक ट्रैवल एजेंट को चार से सात लाख रुपये दिए थे। एजेंट ने उन्हें अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया था।'

अन्य पीड़ित युवक गुरप्रीत सिंह की मां जोगिंदर कौर ने कहा, 'हमें गुरप्रीत ने सिर्फ एक बार फोन किया था, उसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया।'

उन्होंने कहा, 'ट्रैवल एजेंट ने इन युवकों को समुद्री मार्ग से अफ्रीका होते हुए स्पेन ले जाने का वादा किया था। उसके बाद उसने कहा कि उसकी नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सभी युवकों की मौत हो गई।'

पीड़ित युवकों में से अधिकांश निम्न-मध्य वर्ग से हैं। विदेश जाने का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने कर्ज लिया था। उनके परिवार वाले पंजाब के विभिन्न हिस्सों में हैं। उन्होंने इन युवकों को बचाने के लिए अब पंजाब स्थित गैर सरकारी संगठन लोक भलाई पार्टी (एलबीपी) से सम्पर्क किया है।

एलबीपी के अध्यक्ष बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा, 'हमने इस मामले को देखना शुरू किया है तथा सभी 35 युवकों का विवरण एकत्र किया है। मैंने स्पेन के उस पत्रकार से भी बात की है, जिन्होंने इस मसले पर एक अखबार में लिखा है।'

लिज हर्ले ने 92 सेकेंड में लिया तलाक

लिज हर्ले ने 92 सेकेंड में लिया तलाक
 

लंदन। हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले और भारतीय बिजनेसमैन अरूण नायर में तलाक हो गया है। हर्ले और अरूण ने लगभग 4 साल पहले शादी रचाई थी। लंदन की एक अदालत ने बुधवार को महज तकरीबन 92 सेंकेंड में दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी। सूत्रों के अनुसार तलाक पर सुनवाई के दौरान अदालत में हर्ले और अरूण नायर में से कोई भी मौजूद नहीं था।

स्थानीय अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार हाईकोर्ट फैमिली डिविजन के जज पेनी कूशिंग ने दोनों का तलाक मंजूर करते हुए स्पष्ट किया कि छह सप्ताह के अंदर तलाक से संबंधित सारी कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी। 46 वर्षीय ब्रिटिश ब्यूटी हर्ले ने भारत के बिजनेस टायकून अरूण नायर से मार्च 2007 में इंग्लैंड में शादी रचाई थी। हर्ले और अरूण ने बाद में हिन्दू परम्परा से भी राजस्थान के जोधपुर में ग्रेंड वेडिंग की थी। गौरतलब है कि हर्ले फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न के साथ डेटिंग कर रही हैं। पिछले साल दिसंबर में होटल के एक कमरे में शेन वॉर्न के साथ किसिंग की तस्वीरें मीडिया में आने के बाद हर्ले ने कहा था कि वो अरूण से तलाक ले रही हैं। 

सवाई माधोपुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या

सवाई माधोपुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या
 

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर के आलनपुर में बीती रात हिस्ट्री शीटर नत्थू गुर्जर की हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक गैंगवॉर के चलते नत्थू की हत्या हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक जीप में आए करीब एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने नत्थू को उसके घर से उठाया और जीप में डाल दिया। इसके बाद उन्होंने नत्थू को पूरे गांव में घुमाया। बाद में बदमाशों ने तलवारों और चाकू से हमला कर नत्थू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाश नत्थू को वहीं फेंककर भाग गए। अस्पताल में नत्थू की मौत हो गई। पुलिस ने बदमाशों की जीप को बरामद कर लिया है। 

बच्चे पैदा करो, घर मुफ्त पाओ

बच्चे पैदा करो, घर मुफ्त पाओ 
 

मॉस्को। रूस में तेजी से घट रही जनसंख्या ने मेदवेदेव सरकार को चिंता में डाल कर रखा है। इस समस्या से छुटकारा पाने और रूस की यंग जनरेशन को परिवार बढ़ाने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए रूस सरकार ने एक अनोखा उपाय निकाला है। अब रूस में उन दंपत्तियों को मुफ्त में जमीन दी जाएगा, जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे होंगे। 

प्रधानमंत्री दिमित्रि मेदवेदेव ने गुरूवार को देश के जमीन संबंधी कानून में संशोधन पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार "जिन नागरिकों को तीन या तीन से अधिक बच्चे होंगे उन्हें सरकार की ओर से जमीन का टुकड़ा फ्री में दिया जाएगा।" सरकार ने स्पष्ट किया कि इस जमीन का इस्तेमाल सिर्फ घर बनाने में ही किया जा सकेगा। मेदवेदेव ने कहा है कि रूस में जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। 

गौरतलब है कि रूस में जनसंख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। 1990 के दशक में रूस की कुल जनसंख्या लगभग 14.8 करोड़ थी, जो अब घटकर महज 14.3 करोड़ रह गई है। एक अनुमान के मुताबिक 2050 तक रूस की जनसंख्या घटकर सिर्फ 11.1 करोड़ रहने की आशंका है। 

जवाहिरी अलकायदा का नया सरगना

जवाहिरी अलकायदा का नया सरगना 
 

काबुल। अमरीकी कमांडो कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा ने अयमन अल जवाहिरी को संगठन का नया सरगना घोषित किया है।

अल अरबिया चैनल की खबरों के अनुसार अलकायदा ने संगठन की गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मिस्र के फिजीशिन जवाहिरी को संगठन का नया लीडर बनाया है। सूत्रों के अनुसार अलकायदा के टॉप कमांडरों की बैठक में जवाहिरी को सर्वसम्मति से सरगना चुना गया।

लादेन की मौत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि नंबर दो जवाहिरी को ही नया मुखिया चुना जाएगा। लेकिन नेतृत्व की कमी से जूढ रहे संगठन ने मिस्र के आतंकी अल अदब को अंतरिम लीडर चुन लिया था जिसके बाद जवाहिरी की दावेदारी फीकी पड़ती दिख रही थी।

कुछ ही दिन पहले जवाहिरी ने एक वीडियो टेप जारी किया था जिसमें उसने जेहाद जारी रखने की अपील की थी। वीडियो में जवाहिरी ने अमरीका को धमकी दी थी कि अलकायदा उससे ओसामा बिन लोदन और तालिबान कमांडर मुल्ला उमर की मौत का बदला लेकर रहेगा।

1951 में काहिरा के संभ्रांत परिवार में जन्मे जवाहिरी ने सर्जरी में डिग्री हासिल की लेकिन लोगों की सेवा करने की बजाए उसके शामिर दिमाग ने आतंक की राह चुनी। मिस्र में चरमपंथी गुट इजिप्टियन इस्लामिस्ट जेहासद संगठन का उदय होने के साथ ही 1973 में जवाहिरी ने आतंक की दुनिया में प्रवेश किया। 1981 में उसे राष्ट्रपति अनवर अल सादत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

1993 में जवाहिरी ने मिस्र में इस्लामी जेहाद की कमान संभाली और दो साल बाद 1200 लोगों के नरसंहार को अंजाम दिया। इस घटना में जवाहिरी को मौत की सजा सुनाई गई जिसके बाद वह तालिबान भाग गया और सक्रिय रूप से अलकायदा से जुड़ गया। अलकायदा के कई अभियानों को जवाहिरी ने ही अंजाम दिया। 

डीडवाना की जेल से छह कैदी फरार

डीडवाना की जेल से छह कैदी फरार
 

जयपुर। डीडवाना उपकारागृह से देर रात करीब दो बजे छह कैदी सरिए काटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार डीडवाना उपकारागृह में कुल 36 बंदी थे। जिनमें से सुरेन्द्र राजपूत निवासी सारडी थाना जसवंतगढ, मनोज बावरी निवासी सिंगरावतकला (थाना डीडवाना), जगदीश बावरी निवासी गोलिया (थाना डीडवाना), कैलाश रैगर निवासी लादडिया (थाना मौलासर)रमेश जाट निवासी मनपुरा थाना लुहार (हरियाणा) तथा विनोद कुमार मीणा निवासी पावटा (थाना प्रागपुरा)फरार हो गए। नाकाबंदी कर इन कैदियों की तलाश जारी हैं। 

बस हादसे में तीन लोगों की मौत


 बस हादसे में तीन लोगों की मौत 

भरतपुर। भरतपुर के पास गुनसारा में गुरूवार सुबह हुए एक बस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए। घायलों की नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस गोवर्धन से भरतपुर जा रही है। टायर फटने की वजह से बस गुनसार के पास पलट गई।

बंदूक दिखाकर चलती गाड़ी में नाबालिग से सामूहिक ज्यादती

जयपुर/रींगस. घर से नाराज होकर आई नाबालिग का कार सवार दो युवकों ने बंदूक दिखाकर जयपुर के कांधरपुरा स्टैंड से अपहरण कर लिया। बंदूक दिखाकर दोनों युवकों ने उससे ज्यादती की। बुधवार को रींगस पुलिस ने कार सवार जैतपुरा के पप्पूराम उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया।

दूसरे आरोपी रेनवाल के डूंगरी निवासी सुभाष की तलाश जारी है। पुलिस को कार से दो बंदूक और कारतूस मिले। रींगस पुलिस ने कालाडेरा थाना पुलिस को बुलवाकर नाबालिग और आरोपी को उनके सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह दस बजे सूचना मिली कि दादिया रामपुरा गांव में सुनसान स्थान पर संदिग्ध क्वालिस खड़ी है, जिसमें दो युवक और एक युवती है। पुलिस मौके पर पहुंची तो क्वालिस सवार फरार होने लगे, तो पुलिस ने एक को पकड़ लिया।

युवती ने पुलिस को बताया कि कांधरपुरा स्टैंड के पास क्वालिस सवार दोनों युवकों ने बंदूक दिखाकर कार में खींच लिया। बाद में बंदूक दिखाकर चलती कार में ज्यादती की। लांपुवा, माणा बाबा का जोहड़ा होते हुए क्वालिस सवार कच्चे रास्ते से महला स्कूल के पास गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर चौमू के जैतपुरा निवासी पप्पूराम उर्फ पप्पू (21) पुत्र कजोड़मल यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी रेनवाल के डूंगरी निवासी सुभाष (22) पुत्र मदनलाल रैगर फरार हो गया।

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो 16 वर्षीय नाबालिग बरामद हुई। कार की तलाशी में पुलिस को दो देसी कट्टे, दो कारतूस बरामद हुए। जयपुर के कालाडेरा थानांतर्गत डोला का बास निवासी नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की शाम को अपने परिवार वालों से नाराज होकर घर से निकल गई थी। कांधरपुरा स्टैंड के पास क्वालिस सवार इन दोनों युवकों ने तमंचा दिखाकर नाबालिग को कार में खींच लिया।

तमंचा दिखाकर दोनों ने उसके साथ चलती कार में ज्यादती की। रींगस पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ निल नंबर पर ज्यादती का मामला दर्ज किया है जिसे कालाडेरा थाने को स्थानांतरित किया। रींगस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। कालाडेरा थाना पुलिस को बुलाकर आरोपी और नाबालिग को उनके सुपुर्द कर दिया। कालाडेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फूल मोहम्मद हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी




जयपुर. सवाईमाधोपुर के सूरवाल में सीआई फूल मोहम्मद को जिंदा जलाने और हिंसा की घटना की जांच सीबीआई करेगी। केंद्रीय कार्मिक व लोक शिकायत मंत्रालय ने इस मामले की सीबीआई जांच की अनुमति देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मंत्रालय ने इस संबंध में सीबीआई और राज्य के मुख्य सचिव को आदेशों से संबंधित पत्र भेज दिया है। राज्य सरकार को सीबीआई जांच की अनुमति वाला पत्र मिल गया है। सीबीआई सूरवाल में सीआई को जिंदा जलाने की घटना के साथ इस पूरे मामले में हुई हिंसा के कारणों और षड्यंत्र की जांच करेगी। मान टाउन थाने में मामला दर्ज है।

राज्य सरकार ने 22 मार्च 2011 को इस मामले की सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा था। राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक ने पिछले दिनों इस मामले को लेकर पीएमओ के मंत्री वी. नारायणसामी से भी मुलाकात की है।


ट्रोलर के नीचे दबी टैक्सी चालक सहित दो जिंदा जले




जोधपुर. बोरानाडा में बुधवार रात 11 बजे एक ट्रोलर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए टैक्सी पर पलट गया। इस दौरान तार टूटने से निकली चिंगारियों से ट्रोलर में आग गई जिससे टैक्सी चालक सहित दो लोग जिंदा जल गए। आग की तेज लपटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।

देर रात तक फायर ब्रिगेड की चार दमकलें आग बुझाने का प्रयास कर रही थीं। इस हादसे के बाद पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया तथा हाई-वे पर दोनों तरफ जाम लग गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम से हाथापाई भी की। यह ट्रोलर जोधपुर से बाड़मेर की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोरानाडा बस स्टैंड के पास इसके आगे अचानक एक गाय आ गई। उसे बचाने की कोशिश में चालक का स्टीयरिंग पर नियंत्रण नहीं रहा। ऐसे में ट्रोलर बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ आगे जा रही टैक्सी पर पलट गया।

टैक्सी इस ट्रोलर के नीचे दब गई। उसी वक्त बिजली के सारे तार टूटने से निकली चिनगारियों से ट्रोलर में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई और तत्काल क्रेन भी बुला ली गई। बहरहाल आग की तेज लपटों के कारण टैक्सी चालक व उसके साथी को ट्रोलर के नीचे से नहीं निकाला जा सका। हादसे के बाद ट्रोलर चालक कूदकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

तब तक बोरानाडा से तीन दमकलें भी वहां आ चुकी थीं। इन दमकलों से भी आग काबू में नहीं आई तो शास्त्रीनगर से भी एक दमकल और बुलानी पड़ी। देर रात तक आग बुझाने का प्रयास जारी था। मौके पर मौजूद एसआई देवेंद्रसिंह देवड़ा ने बताया कि टैक्सी में दो जनों के होने की आशंका है। सही स्थिति आग को पूरी तरह नियंत्रित कर ट्रोलर हटाने पर ही पता चलेगी।



श्री सोमनाथ महादेव मंदिर

 श्री सोमनाथ महादेव मंदिर




























भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिम में अरब सागर के तट पर स्थित आदि ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव मंदिर की छटा ही निराली है। यह तीर्थस्थान देश के प्राचीनतम तीर्थस्थानों में से एक है और इसका उल्लेख स्कंदपुराणम, श्रीमद्‍भागवत गीता, शिवपुराणम आदि प्राचीन ग्रंथों में भी है। वहीं ऋग्वेद में भी सोमेश्वर महादेव की महिमा का उल्लेख है। 

यह लिंग शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। ऐतिहासिक सूत्रों के अनुसार आक्रमणकारियों ने इस मंदिर पर 6 बार आक्रमण किया। इसके बाद भी इस मंदिर का वर्तमान अस्तित्व इसके पुनर्निर्माण के प्रयास और सांप्रदायिक सद्‍भावना का ही परिचायक है। सातवीं बार यह मंदिर कैलाश महामेरु प्रसाद शैली में बनाया गया है। इसके निर्माण कार्य से सरदार वल्लभभाई पटेल भी जुड़े रह चुके हैं।

यह मंदिर गर्भगृह, सभामंडप और नृत्यमंडप- तीन प्रमुख भागों में विभाजित है। इसका 150 फुट ऊँचा शिखर है। इसके शिखर पर स्थित कलश का भार दस टन है और इसकी ध्वजा 27 फुट ऊँची है। इसके अबाधित समुद्री मार्ग- त्रिष्टांभ के विषय में ऐसा माना जाता है कि यह समुद्री मार्ग परोक्ष रूप से दक्षिणी ध्रुव में समाप्त होता है। यह हमारे प्राचीन ज्ञान व सूझबूझ का अद्‍भुत साक्ष्य माना जाता है। इस मंदिर का पुनर्निर्माण महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था।

धार्मिक महत्व- पौराणिक अनुश्रुतियों के अनुसार सोम नाम चंद्र का है, जो दक्ष के दामाद थे। एक बार उन्होंने दक्ष की आज्ञा की अवहेलना की, जिससे कुपित होकर दक्ष ने उन्हें श्राप दिया कि उनका प्रकाश दिन-प्रतिदिन धूमिल होता जाएगा। जब अन्य देवताओं ने दक्ष से उनका श्राप वापस लेने की बात कही तो उन्होंने कहा कि सरस्वती के मुहाने पर समुद्र में स्नान करने से श्राप के प्रकोप को रोका जा सकता है। सोम ने सरस्वती के मुहाने पर स्थित अरब सागर में स्नान करके भगवान शिव की आराधना की। प्रभु शिव यहाँ पर अवतरित हुए और उनका उद्धार किया व सोमनाथ के नाम से प्रसिद्ध हुए।


कैसे पहुँचें? 
वायु मार्ग- सोमनाथ से 55 किलोमीटर स्थित केशोड नामक स्थान से सीधे मुंबई के लिए वायुसेवा है। केशोड और सोमनाथ के बीच बस व टैक्सी सेवा भी है।

रेल मार्ग- सोमनाथ के सबसे समीप वेरावल रेलवे स्टेशन है, जो वहाँ से मात्र सात किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यहाँ से अहमदाबाद व गुजरात के अन्य स्थानों का सीधा संपर्क है।

सड़क परिवहन- सोमनाथ वेरावल से 7 किलोमीटर, मुंबई 889 किलोमीटर, अहमदाबाद 400 किलोमीटर, भावनगर 266 किलोमीटर, जूनागढ़ 85 और पोरबंदर से 122 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। पूरे राज्य में इस स्थान के लिए बस सेवा उपलब्ध है।

विश्रामशाला- इस स्थान पर तीर्थयात्रियों के लिए गेस्ट हाउस, विश्रामशाला व धर्मशाला की व्यवस्था है। साधारण व किफायती सेवाएँ उपलब्ध हैं। वेरावल में भी रुकने की व्यवस्था है

बुधवार, 15 जून 2011

ये जोड़ा जहां भी जाता है वहां थोड़ी ही देर में पहुंच जाती है 'मौत'...




लंदन.ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स के रहने वाले जैसन और उनकी पत्नी जैनी केर्न्‍स लॉरेंस के नसीब में चैन से छुट्टियां बिताना नहीं लिखा है। 11 सितंबर 2001 के दिन दोनों न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे थे और इसी दिन वहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला हुआ था। चार साल बाद 7 जुलाई 2005 के दिन वे फुरसत के लम्हे लंदन में बिता रहे थे।

इस दिन लंदन में आतंकवादियों ने सीरियल ब्लास्ट किए और 52 लोग मारे गए। इसके बाद दोनों ने पूर्व की ओर रुख करने का फैसला किया।

तीन साल बाद 26 नवंबर 2008 को वे भारत के मुंबई शहर में थे। यहां भी आतंकवादियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और ताज होटल पर हमला किया। फिर भी उनकी खुशकिस्मती थी जो वे हर बार बच गए।

'हत्यारे' फुटबॉलर की मिली सजा-ए-मौत




अबू धाबी. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सर्वोच्च न्यायालय ने तीन वर्ष पुराने हत्या के एक मामले में यूएई की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व खिलाड़ी को मौत की सजा सुनाई है।

समाचार पत्र 'द नेशनल' के मुताबिक पूर्व फुटबाल स्टार फयाद जामुआ खामिस ने तीन वर्ष पहले दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने एक पड़ोसी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी।

अदालत ने इसी मामले में शारजाह इमिराती क्लब के खिलाड़ी मोहम्मद नाजिब और खामिस के भाई मोसेस को भी मौत की सजा दी है। अदालत ने मौत की सजा सुनाने में पांच मिनट से भी कम वक्त लिया।

इन तीन लोगों ने 15 अप्रैल, 2008 को शारजाह की एक पार्किं ग में कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। 30 वर्षीय खामिस ने यूएई की राष्ट्रीय टीम के लिए 11 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

हरियाणा में महिला शूटर का यौन शोषण

 


हरियाणा में महिला शूटर का यौन शोषण 


नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक में स्वर्णिम प्रदर्शन की उम्मीद लगाए भारतीय शूटरों को निराशा हाथ लग सकती है। हरियाणा के कदारपुर सीआरपीएफ शूटिंग रेंज में मेस अधिकारी द्वारा महिला शूटर के यौन शोषण का मामला सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार मऊ के आर्मी इनफेंटरी सेंटर में तैनात कैप्टन रानी(परिवर्तित नाम) कदारपुर के सीआरपीएफ शूटिंग रेंज में ट्रेनिंग ले रही थी और 2 से 5 मई 2011 के बीच आयोजित नेशनल बिग बोर शूटिंग चैंपियनशिप की तैयारियां कर रही थी। प्रतियोगिता के तीसरे दिन रानी जब थककर कमरे में वापस लौटी तो शूटिंग रेंज की मेस का इंजार्च अधिकारी रानी के कमरे में घुस गया और उससे जबरदस्ती करने लगा। रानी तुरंत ही अपने कमरे से बाहर भाग गई।
यह मामला तब सामने आया जब रानी ने इस बात का खुलासा अपने माता पिता से किया। रानी ने शूटिंग रेंज के आईजी जसबीर गिल के सामने इस मामले की शिकयत दर्ज कराई। घटना के 24घंटों के भीतर ही मेस इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया। आईजी गिल ने बताया कि अनाम मेस इंचार्ज के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।