*जैसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
*जैसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 10 अगस्त 2019

*जैसलमेर में साले मोहम्मद और बारमेर में हरीश चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

*जैसलमेर में साले  मोहम्मद और बारमेर में हरीश चौधरी करेंगे ध्वजारोहण 


जैसलमेर जैसलमेर में साले  मोहम्मद और बारमेर में हरीश चौधरी करेंगे ध्वजारोहण वही राजस्थान विधानसभा मे भीलवाड़ा से कोई मंत्री पद पर नहो बोने से इस बार जिला मुख्यालय पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह मे झण्डा रोहण जिला कलेक्टरराजेन्द्र भट्ट करेंगे । जबकी सरकार ने अन्य जिलों मे 15 अगस्त को ध्वज फहराने के लिए मंत्री अधिकृत*
कहां-,क॔हा कौनसा मंत्री करेगें झण्डा रोहण
मंत्री भंवर सिंह भाटी-सिरोही
सुखराम विश्नोई-जालोर
मंत्री अशोक चांदना-बूंदी
टीकाराम जूली-अलवर
मंत्री भजनलाल जाटव-धौलपुर
राजेंद्र यादव-डूंगरपुर
मंत्री सुभाष गर्ग झुंझुनूं
मंत्री हरीश चौधरी-बाड़मेर
रमेश मीणा-करौली
मंत्री उदयलाल आंजना-चित्तौड़गढ़
प्रतापसिंह खाचरियावास-टोंक
मंत्री सालेह मोहम्मद-जैसलमेर
गोविंद सिंह डोटासरा-सीकर
मंत्री ममता भूपेश-सवाई माधोपुर
अर्जुन बामणिया-बांसवाड़
-मंत्री बीडी कल्ला-बीकानेर
-शांति धारीवाल-कोटा
-मंत्री परसादी लाल मीना-दौसा
-मास्टर भंवरलाल-चूरू
-मंत्री लालचंद कटारिया-हनुमानगढ़
-रघु शर्मा-अजमेर
-मंत्री प्रमोद जैन भाया-बारां
-विश्वेंद्र सिंह-भरतपुर

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

*जैसलमेर एसीबी की कार्यवाही में*EXN हत्थे चढ़ा*

*जैसलमेर एसीबी की कार्यवाही में*EXN हत्थे चढ़ा*
.............................



..............
*जैसलमेर(राज.)*
एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इंदिरा गांधी नहर परियोजना  TMC खंड मोहनगढ़ में कार्यरत अधिशाषी अभियंता देशराज नुनिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

*इस रिश्वत प्रकरण में कनिष्ठ अभियंता विजय की भूमिका बताई जा रही है।साथ एसीबी कनिष्ठ अभियंता विजय को भी गिरफ्तार किया है।*

*एसीबी के DPT अनिल पुरोहित के नेतृत्व में यह कार्यवाही हुई है।*

*रिश्वत के आरोपी अधिशाषी अभियंता देशराज नुनिया ने NOC जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।*

सोमवार, 17 जून 2019

*जैसलमेर*पश्चिम बंगाल के चिकित्साको के साथ मारपीट के विरोध में जेसलमेर में चिकित्सक सेवाएं ठप्प*

*जैसलमेर*पश्चिम बंगाल के चिकित्साको के साथ मारपीट के विरोध में जेसलमेर में चिकित्सक सेवाएं ठप्प*

*जैसलमेर पश्चिमी बंगाल के नीलरतन सरकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ और आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सक सेवाए ठप्प रही।।दोनो संघों के अध्यक्ष बी के बारूपाल,डॉ लिलिकुट्टी,डॉ बी एल आर्य के नेतृत्व में सभी चिकित्सालयो में काम ठप्प रहा।।जिला मुख्यालय असपताल सहित निजी चिकित्सको और सेवारत चिकित्सक ने ओ पी डी बन्द रखी ।।इस दौरान इमरजेंसी सेवाए यथावत रही ।प्राइवेट प्रेक्टिसर्स चिकित्सक में एक दिवसीय बहिष्कार में शामिल हुए।चिकित्सको ने पश्चिमी बंगाल की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहाकि इस तरह धरती के भगवानों के साथ मारपीट और दुर्व्यहार बर्दास्त नही किया जाएगा।उन्होंने इस घटना के विरोध में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।।शहर के निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने भी अपने क्लीनिकों में मरीजों को नही देखा। आज दिन भर मरीज चिकित्सको के हड़ताल पर चले जाने से परेशान रहे। किसी भी अस्पताल में मरीजों को राहत नही मिली।।चिकित्सक संघों ने उचित कार्यवाही के अभाव में आंदोलन को आगे बढाने की चेतावनी दी।।