पाकिस्तान में बैठे लोगों को भेजी बैंक डिटेल, संदिग्ध डिटेन:जानकारी साझा करने का था प्लान, संयुक्त एजेंसियां कर रही बाड़मेर में पूछताछ
पाकिस्तान में बैठे लोगों को भेजी बैंक डिटेल, संदिग्ध डिटेन:जानकारी साझा करने का था प्लान, संयुक्त एजेंसियां कर रही बाड़मेर में पूछताछ
बाड़मेर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर जानकारी साझा करने के संदेह पर सड़ा गांव के वेलपेड से पकड़े गए युवक से सीआईडी और इंटेलीजेंस की एजेसियां बाड़मेर में संयुक्त पूछताछ कर रही है। बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने युवक को गुरुवार को संदेह के आधार पर डिटेन किया। उसका मोबाइल जब्त कर उसके डाटा खंगाले। बाद में शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियां को सुपर्द किया गया। शनिवार को युवक से संयुक्त पूछताछ की जा रही है।
दरअसल पर सड़ा गांव के वेलपेड पर काम करने वाले एक युवक के वॉट्सएप्प कॉल के जरिए पाकिस्तान में बैठे लोगों से बात करने व जानकारी साझा करने के संदेह को लेकर कंपनी के सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को दी। इस पर गुरुवार को सिणधरी पुलिस ने शिव के जोरानाडा निवासी प्यारे खान पुत्र जमाल खान को हिरासत में लेकर मोबाइल जब्त किया। साथ ही सीआईडी व अन्य सुरक्षा एजेसियों को सूचना दी गई। प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि युवक कई दिनों से वॉट्सऐप कॉल के जरिए पाकिस्तान से बात कर रहा था। इस पर वेलपेड पर कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध एक्टिविटी नजर आने पर पुलिस को सूचना दी गई।
बालोतरा एएसपी गोपाल सिंह भाटी ने बताया- गुरुवार को प्यारे खान को सामरिक सूचनाएं साझा करने के आधार पर डिटेन किया गया था। तुंरत सुरक्षा एजेसियों को सूचित किया गया। संदिग्ध व्यक्ति को संयुक्त पूछताछ के लिए सुरक्षा एजेसियों को सुपुर्द किया गया है।
युवक ने संदिग्धों को भेजी अपनी बैंक डिटेल
युवक के मोबाइल डाटा खंगालने पर सामने आया कि आरोपी पाकिस्तान से बात कर रहा था। उन्हें जानकारी साझा करने के इरादे से उसके खाते में रुपए जमा करवाने का प्रलोभन दिया गया था। इस पर युवक ने पाकिस्तान से बात कर रहे संदिग्धों को अपने बैक खाता की डिटेल भेजी थी, लेकिन पकड़े जाने तक उसके खाते में राशि जमा नहीं हुो पाई थी। ऐसे में सुरक्षा एजेसिंयां छानबीन में लगी हुई है कि इससे पहले भी आरोपी ने पाकिस्तान से जानकारी साझा की थी या फिर रुपए जमा नहीं होने पर फोटो या जानकारी शेयर नहीं कर पाया। सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ के लिए सुपुर्द कर दिया है।
सड़ा गांव के सरस्वती वेलपेड पर करता था काम
बालोतरा जिले के सिणधरी इलाके के सड़ा गांव में सरस्वती वेलपेड फाइव पर संदिग्ध युवक काम करता था। वॉट्सएप पर पाकिस्तान व अन्य जगहों पर बातचीत करने की सूचना मिलने पर सिणधरी पुलिस ने उसे डिटेन किया। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर जानकारी जुटाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें