कर्नल मानवेंद्र बेनीवाल की गले मिलने वाली मुलाक़ात
____
जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर हनुमान बेनीवाल और कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल की मुलाकात ने लोगों का ध्यान खींचा है। दोनों नेताओं ने गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं, लेकिन इस सौहार्दपूर्ण तस्वीर ने राजस्थान के सामाजिक और राजनीतिक माहौल में नई चर्चा छेड़ दी है। बेनीवाल, एक जुझारू जाट नेता और आरएलपी के संस्थापक, और मानवेंद्र, मारवाड़ के राजपूत चेहरे व भाजपा के वरिष्ठ नेता, दो अलग-अलग समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
यह मुलाकात सियासत से परे सामाजिक एकता का संदेश देती है। होली जैसे त्योहार पर दोनों का मिलना आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाता है। राजस्थान में जाट और राजपूत समुदायों के बीच ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता रही है, लेकिन इस तस्वीर ने पुरानी कड़वाहट को भुलाकर नई शुरुआत की उम्मीद जगाई है। लोग इसे सियासी चश्मे से देख रहे हैं, पर यह महज दो नेताओं का व्यक्तिगत मेल भी हो सकता है। बेनीवाल का जोश और मानवेंद्र की शालीनता इस मुलाकात में खूबसूरती से झलकी। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है, जहां कुछ इसे सियासी रंग दे रहे हैं तो कुछ इसे सच्चे राजस्थानी अंदाज का प्रतीक बता रहे हैं। यह पल साबित करता है कि त्योहारों का असली मकसद दिलों को जोड़ना है, फिर चाहे वह सियासत के मैदान में हो या समाज के आंगन में।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें