बालोतरा के कनाना में शीतला सप्तमी मेला:हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद, गैर नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
बालोतरा के कनाना में शीतला सप्तमी मेला:हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद, गैर नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
बालोतरा के कनाना गांव में शुक्रवार को शीतला सप्तमी का भव्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने माता शीतला का आशीर्वाद प्राप्त किया।
ग्राम पंचायत कनाना ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं कीं, जिनमें स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सहायता और विश्राम स्थल शामिल थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
बालोतरा पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। मेला क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया और वाहन पार्किंग के लिए अलग स्थान निर्धारित किए गए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया।मेले का मुख्य आकर्षण राजस्थानी गैर नृत्य रहा, जिसमें कलाकारों ने ढोल और थाली की थाप पर शानदार प्रस्तुति दी। यह मेला राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक माना जाता है।
इस अवसर पर पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी, सरपंच चैनकरण सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, अमराराम चौधरी, हितेश पटेल और हरीसिंह उमरलाई ने भी मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें