छात्रा का अपहरण कर जबरन की कोर्ट मैरिज:जैसलमेर ले जाकर कई बार किया रेप; इंजीनियर समेत दो लोगों पर केस दर्ज
छात्रा का अपहरण कर जबरन की कोर्ट मैरिज:जैसलमेर ले जाकर कई बार किया रेप; इंजीनियर समेत दो लोगों पर केस दर्ज
भोपाल के प्राइवेट कॉलेज से बीटेक कर चुकी एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा ने आरोप लगाया कि जिस लड़के के साथ वह पहले प्रेम-प्रसंग में थी, उसने दोस्त के साथ मिलकर मेरा अपहरण कराया। बाद में कोर्ट मैरिज के कागज तैयार किए और उन कागज पर जबरदस्ती छात्रा के साइन करवाए और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामला थाना खालवा क्षेत्र का है, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अजय गोंड के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया। वहीं उसके दोस्त को भी सह आरोपी बनाया हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। छात्रा के मुताबिक, आरोपियों ने न्यू ईयर के दिन (1 जनवरी 2025) को अपहरण किया। वे लोग राजस्थान ले गए, जहां डरा-धमकाकर अजय ने शादी की। बंधक बनाया और कई बार दुष्कर्म किया।
आरोपी इंजीनियर, बीटेक पास छात्रा कर रही थी कोचिंग
आरोपी अजय और पीड़िता खालवा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने भोपाल के निजी कॉलेज से बीटेक किया। इसके बाद वह इंदौर में रहने लगी, जहां सरकारी नौकरी के लिए वह कोचिंग कर रही थी। वहीं आरोपी अजय ने भी बीई किया है। तब ही से दोनों एक दूसरों के जानते हैं। आरोपी राजस्थान के जैसलमेर में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
मां बीमार थी तो गांव आई छात्रा, यहीं से अपहरण हुआ
छात्रा इंदौर में कोचिंग की तैयारी कर रही थी, इसी दौरान उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई। पेशे से किसान पिता ने छात्रा को गांव बुला लिया। यहां आरोपी अजय ने गांव के एक दोस्त की मदद से उसे मिलने बुलाया। छात्रा अजय के साथ प्रेम-प्रसंग में रह चुकी थी। गांव के बाहर दोनों की मुलाकात हुई। इसी दौरान अजय और उसके दोस्त ने जबरन उसे बाइक पर बैठाया और राजस्थान चले गए।
जोधपुर कोर्ट में शादी की, जैसलमेर में रहने लगे
आरोपी ने छात्रा के साथ जोधपुर कोर्ट में शादी की। छात्रा का आरोप है कि अजय ने डरा-धमकाकर, जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती कोर्ट मैरिज के दस्तावेज पर उसके साइन कराए। जोधपुर से वह जैसलमेर ले गया, जहां उसे पत्नी बनाकर रखने लगा। छात्रा ने परिवार वालों को फोन पर बात की तो उसका मोबाइल छीन लिया। तब ही एक दिन अजय के ड्यूटी जाने के बाद छात्रा मौका पाकर जैसलमेर से बस में बैठी और इंदौर होते हुए खंडवा पहुंची।
खालवा पुलिस के मुताबिक, छात्रा और उसका परिवार आदिवासी समाज से है। पिता ने बच्चों की शिक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी। बेटी को पढ़ाई के लिए भोपाल भेजा। फिर कोचिंग के लिए इंदौर का खर्च उठाया। पिता का कहना है कि, अजय ने बेटी को प्रताड़ित किया। वो आज भी दुखी है। हमारी बेटी खुद घर आ गई, यहीं बहुत कुछ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें