पद्मश्री गायिका अनुराधा पौडवाल रामदेवरा पहुंचीं:बाबा रामदेव की समाधि पर की पूजा, लोगों ने किया स्वागत
पद्मश्री गायिका अनुराधा पौडवाल रामदेवरा पहुंचीं:बाबा रामदेव की समाधि पर की पूजा, लोगों ने किया स्वागत
रामदेवरा पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल ने रविवार को रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। उन्होंने समाधि पर प्रसाद और चादर चढ़ाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। साथ ही देश की खुशहाली की कामना की।
मंदिर परिसर का भ्रमण करने के बाद पौडवाल ने बाबा रामदेव समाधि समिति कार्यालय का दौरा किया। वहां उन्होंने समिति सदस्यों से मुलाकात कर बाबा रामदेव के इतिहास की जानकारी ली। बाबा के वंशज कानसिंह तंवर और मोतीसिंह तंवर ने उन्हें बाबा रामदेव जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।गौरतलब है कि अनुराधा पौडवाल को 2017 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। वह चार बार फिल्मफेयर पुरस्कार और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं। भजन गायन के क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाली पौडवाल ने बाबा रामदेव के भजन भी गाए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें