घर से दवाई लेने के लिए निकली नाबालिग गायब:युवक पर अपहरण का आरोप, फोन बंद कर घर से हुआ गायब
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में घर से मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए निकली नाबालिग लापता हो गई। इसको लेकर परिजनों की ओर से शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। जिसमें एक युवक पर नाबालिग के अपहरण का आरोप लगाया गया है।
थाने ने दी रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी गुरुवार शाम 6 बजे के करीब घर से बुखार की दवाई लेने के लिए मेडिकल की दुकान गई थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो आसपास की जगहों पर तलाश की, रिश्तेदार और पड़ोसियों में भी पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चला।
बाद में समाज के लोगों से पता चला कि उसे एक युवक अपहरण करके ले गया है। इस पर उसके मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया गया तो उसका फोन बंद मिला। ऐसे में अब नाबालिग के परिजनों की ओर से युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें