बारह सौ रुपये में करते हे दलाल पाक सीमा पार
बारह सौ रुपये में करते हे दलाल पाक सीमा पार
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में रविवार को गडरा सरहद पार पकडे गए पाकिस्तानी नागरिक नूर आलम शेख ने खुलासा किया हे की पाकिस्तान की सरहद पार करने के लिए पाक सरहद पार कई दलाल सक्रीय हे,उसे जफ़र नमक दलाल ने बारह सौ रूपये में अमृतसर फिरोजपुर के बीच से अवैध रूप से सर्घाद पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कराया .नूर आलम शेख को रविवार को ७८ बटालियन सीमा सुरक्षा बल के गस्ती दल ने मपुरी गगरिया फांटे से गिरफ्तार किया था.सीमा सुरक्षा बल ने नूर आलम से प्रारंभिक पूछताछ के बाद सोमवार शाम को गडरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया .गडरा पुलिस थाना अधिकारी लक्ष्मी नारायण केवलिया ने बताया की नूर आलम पाकिस्तान के मलेर जिले के चास्मगोल गाँव का रहने वाला हे .वह मच्छली पकड़ने का कम करता हे .दो माह पूर्व वह पंजाब पाक सीमा से अवैध रूप से सरहद पार कर भारत में घूसा था.इस दरमियाँ उसके साथ फ़िरोज़ खान नमक व्यक्ति भी उसके साथ था.नूर आलम और फ़िरोज़ दो दिन अमृतसर रहने के बाद अजमेर ख्वाजा सब की दरगाह पार जियारत करने आ गए .लगभग एक माह अजमेर रहने के बाद फ़िरोज़ आलम को छोड़कर भाग गया .नूर आलम ने बाड़मेर पाकिस्तान की सरहद के बारे में अजमेर में लोगो से पता किया तथा नूर आलम १७ जून को अजमेर से बाड़मेर रेल से आया.१८ को रत भर बाड़मेर रेलवे स्टेशन पार रहा .१९ को सुबह बस के द्वारा एः गगरिया पंहुचा जन्हा दिन भर रहने के बाद दोपहर बाद वह गडरा के लिए पैदल रवाना हुआ..इशी बीच पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल को सूचना मिली की मपुरी फांटे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति गडरा की तरफ जा रहा हे.सीमा सुरक्षा बल के गस्ती दल ने उसे दबोच लिया.प्रारम्भिक पूछताछ में उसने बताया की वह ख्वाजा सब की जियारत करने के लिए आया था.इसमें जफ़र ने उसकी १२०० सौ रुपये लेकर मदद की तथा सरहद पार कराइ.नूर आलम के पास मात्र साथ रुपये के नोट बरामद हुए हे.नूर आलम ने यह भी बताया की सरहद पार दलालों का गिरोह सक्रीय हे जो अवैध रूप से सीमा पार करा भारतीय सीमा में पाकिस्तानियों को सरहद पार कर घुसते हे.
wah sir article ke saath photo bhi acche hain
जवाब देंहटाएं