शुक्रवार, 25 मार्च 2011

हसन ने शाम को हसीन बना दिया अंदाज अपने आइने देखते हैं.. म्होरा पिया घर आया..


हसन ने शाम को हसीन बना दिया
अंदाज अपने आइने देखते हैं.. म्होरा पिया घर आया..

बाड़मेर  थार महोत्सव के दूसरे दिन आदर्श स्टेडियम में हसन ने शाम को हसीन बना दिया। दूधिया रोशनी के बीच मधुर सूर में ‘अंदाज अपने आइने देखते हैं.. म्होरा पिया घर आया.. की प्रस्तुति पर बच्चे, युवा व युवतियां ने जमकर डांस किया। देर रात सूरों की महफिल जमी रही। प्रभा साधुवानी ने केसरिया बालम आओ नी..व गजरा मोहब्बत वाला.. गीत प्रस्तुत खूब तालियां बटोरी। आदर्श स्टेडियम में गुरुवार शाम आयोजित राजा हसन नाइट में फिल्मी गीत व गजलों पर जनता झूम उठी। सैकड़ों श्रोताओं की मौजूदगी में जब राजा हसन ने ‘टूटा टूटा एक परिंदा..फिर न उड़ पाया’ पेश किया तो तालियां की गडगड़़ाहट से स्टेडियम परिसर गूंज उठा। इसके बाद ख्वाबों में भी बादल ही थे.. अल्हा के बंदे हंस ले सुनाया। इस दौरान हसन गुनगुनाते हुए श्रोताओं के बीच पहुंचे तो हर कोई हसन के साथ ठुमके लगाने को आतुर हो गया। हसन के आह्वान पर बच्चे व युवतियां मंच पर आ गए। जहां हसन के सुरों की धुन पर नाचने लगे। जोश का जुनून इतना जबरदस्त था कि कुछ ही पलों में बड़ी तादाद में युवा मंच पर नाचने को पहुंच गए। हसन ने तेरे बिन नहीं लगता मन.., होगा हमसे प्यारा कौन.., कैसे बताएं तुमको चाहे..,की शानदार प्रस्तुति देकर झूमने को मजबूर कर दिया। इस तरह एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां ने श्रोताओं का मन मोह लिया। यह सिलसिला यही नहीं थमा, देर रात तक सुरों के सरताज को सुनने के लिए श्रोता जमे रहे। हसन ने लोक देवता बाबा रामदेव को याद करते हुए बाबा थांसू आस लगी है. पेश कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके,जिला प्रमुख मदनकौर, नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन समेत तमाम आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बाड़मेर के नागरिक मौजूद थे। गूंज उठे राजा के जयकारें.हसन नाइट में राजा का जादू सिर चढ़कर बोला। कलाकारों की जुगलबंदी का अद्भुत करिश्मा देखने को मिला। हसन के प्रत्येक गीत की गूंज पर जयकारें गूंज उठे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें