रविवार, 13 अगस्त 2017

बाड़मेर,कचरा समस्या नहीं, इसका सही इस्तेमाल जरूरीः श्रीनिवासन


बाड़मेर,कचरा समस्या नहीं, इसका सही इस्तेमाल जरूरीः श्रीनिवासन
बाड़मेर, 13 अगस्त। कचरा मात्र समस्या नहीं, बल्कि सोना है। बस जरूरत इस बात कि है कि इसका सही इस्तेमाल किया जाए। इसके जरिए बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है, वहीं शहर की तस्वीर बदल सकती है। होगा। इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन ने रविवार को बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की ओर से आयोजित ठोस एवं तरल संसाधन प्रबंधन कार्यशाला के दौरान कही।

इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन ने लूनी नदी मंे डाले जा रहे वेस्ट मेटेरियल का जिक्र करते हुए कहा कि सबको मिलकर इसको रोकना होगा। उन्हांेने पशुआंे के प्लास्टिक खाने से होने वाली मौतांे एवं लूनी नदी मंे फैल रहे प्रदूषण संबंधित वीडियो भी प्रदर्शित किया। उन्हांेने महिला स्वयं सहायता समूहांे से वेस्ट मेटेरियल मैनेजमंेट के लिए आगे आने का अनुरोध किया। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से जैविक खाद के जरिए अपने घरांे की छत पर सब्जी उत्पादन के लिए रूफ गार्डन स्थापित करने का अनुरोध किया। इस पर नगर परिषद के सभापति एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे ने इसके लिए स्वीकृति जताई। इस दौरान सी.श्रीनिवासन ने कहा कि जिसे लोग कूड़ा समझ कर अपने घरों से फेंक देते हैं। दरअसल वह हमारे आय का बेहतरीन स्त्रोत है। अगर उसे बेहतर तरीके से साफ सुथरा कर कबाड़ी को बेचें तो उससे अच्छी खासी आय हो सकती है।घर से सब्जी के छिलके, बीज वगैरह फेंकने के बजाय उसे गाय-भैंस का चारा बनाएं तो उससे निकलने वाले गोबर से प्लांट के जरिए ईंधन प्राप्त कर सकते हैं जिसका उपयोग भोजन बनाने में किया जा सकता है और इससे काफी आर्थिक बचत की जा सकती है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में उनकी ऐसी टीम काम कर रही जो शहर के कचरा को इकट्ठा कर उसे साफ सुथरा कर कबाड़ वाले को बेच कर अच्छी आमदनी करती है। इसकी तर्ज पर बालोतरा की तस्वीर भी बदली जा सकती है। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के सपनांे को साकार करने के लिए आमजन से स्वच्छ भारत मिशन अभियान मंे सहयोग की अपील की। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, नगर परिषद के सभापति रतन खत्री, उप सभापति राधेश्याम माली, प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा, प्रधान ओमप्रकाश भील, कल्याणसिंह, लक्ष्मणराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.सुरेन्द्रसिंह चौधरी ने किया। अंत मंे आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें