गुरुवार, 10 अगस्त 2017

जैसलमेर‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना रामदेवरा के द्वारा कार्यवाही करते हुए 25 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त



जैसलमेर‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना रामदेवरा के द्वारा कार्यवाही करते हुए 25 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त

‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत आज दिनंाक 10.08.17 को गौैरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में कस्बा रामदेवरा मुख्य बाजार आॅपरेशन मुस्कान तृतीय व बालश्रम के विरूद्ध कार्यवाही करते हुऐ मेला क्षेत्र मे उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार व राजस्थान के कई जिलों के कुल 25 बालक सिन्दुर रंग, मालाए, उपकरण, बेचते हुए पाये गये जो बालको को मुल अधिकार से वंचित रखकर भारी एंव गर्मी व धुप में कष्ट दायक कार्य करते पाये गये जो बालक से नियोजित तरीके से उसे शारीरिक एव मानसिक कष्ट देते हुए अपने निजी अर्थोपाजन के उदेश्य से किशोरो का उपार्जन कर उनकी स्वतन्त्रता के विरूद विधी विरूद्ध बाल श्रम करवाना पाया गया सभी बालको को देखभाल व पुर्नवास हेतु पुलिस संरक्षण में लिया जाकर जिला बाल कल्याण समिति जैसलमेर को सुपुर्द किया गया।

बालश्रम के संबंध में जिला पुलिस द्वारा आमजन एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों से बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों द्वारा नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है तथा लगातार पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है फिर भी कुछ लोग बालश्रम करवा रहे है। आईन्दा इस प्रकार की कोई सुचना मिलती है तो बालश्रम करवाने वालों के खिलाफ ओर कठिन कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें