मंगलवार, 11 जुलाई 2017

सीकर आनंदपाल एनकाउंटर: सांवराद में कल बड़ी सभा, सुरक्षा चौकस, तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

सीकर आनंदपाल एनकाउंटर: सांवराद में कल बड़ी सभा, सुरक्षा चौकस, तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
आनंदपाल एनकाउंटर: सांवराद में कल बड़ी सभा, सुरक्षा चौकस, तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद


गैंगस्टर आनंदपाल के गांव सांवराद में मंगलवार को कई संगठनों ने रैली और श्रद्धांजलि सभा का आह्वान किया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा चाक चौबंद कर दी हैं। इस संबंध में सोमवार को जयपुर में गृह विभाग की ओर से कानून व्यवस्था समीक्षा को लेकर बैठक बुलाई गई थी। इसमें पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे। उधर सामाजिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागौर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने जिले में निषेधाज्ञा लागू कर 10 जुलाई शाम 5 बजे से 12 जुलाई रात्रि 12 बजे तक नेट सेवाएं पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान चूरू में भी इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी।


रैली का दिया हवाला


जिला कलक्टर ने आदेश में लिखा है कि नागौर एसपी ने अवगत कराया है कि सांवराद में आनंदपाल के शव के अंतिम संस्कार को लेकर 12 जुलाई को प्रस्तावित रैली और श्रद्धांजलि सभा के चलते कानून व्यवस्था बाधित होने की आश्ंाका है। इसे देखते हुए नागौर जिले की सम्पूर्ण सीमा में 2जी, 3जी, 4जी, इंटरनेट सेवा, एमएमएस, बल्क एसएमएस, व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें