शनिवार, 29 जुलाई 2017

जैसलमेर पुलिस लाईन में हुआ सम्पर्क सभा का आयोजन



जैसलमेर पुलिस लाईन में हुआ सम्पर्क सभा का आयोजन



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सुना अधिकारीयों/कर्मचारीयो की समस्याओ को, दिये गये निराकरण के प्रभावी आदेश।



ज्ञात रहे कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानूसार प्रत्येक जिले में जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का आयोजन किया जाकर जवानो एवं अधिकारीयो की समस्याओ को सुना जाकर उनके निराकरण करने के आदेश जारी किये गये है। जिसकी परिणिती में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देेशानूसार आज दिंनाक 29.07.17 को पुलिस लाईन जैसलमेर में जयनारायण मीणा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की अध्यक्षता में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री नरेन्द्र कुमार दवे आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर, अरूण कुमार उनि कोतवाली, जैसलमेर, जेठाराम निपु थानाधिकारी महिला थाना, राजूराम निपु अपराध सहायक, तथा श्री शिवलाल कार्यालय अधीक्षक, पुरूषोतम पुरोहित फोर्स ब्राॅच, लेखाधिकारी, एवं पुलिस के अधिकारीगण व जवान शरीक हुए, सम्पर्क सभा में अधिकारियों/कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण बाबत् आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस का ध्येय वाक्य ‘‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय‘‘ को चरितार्थ करने हेतु हमेशा तत्पर रहने के निर्देश दिये तथा शरीर को स्वस्थ रखने हेतु हमेशा व्यायाम एवं योग करने के निर्देश दिये। अगर शरीर स्वच्छ रहेगा तो हमारा मन एवं दिमाग भी स्वच्छ रहेगा जिससे ड्यूटी के दौरान मानसिक टेन्शन दूर होगा। इसके अलावा समस्त स्टाॅफ को आज के परिवेश में कम्प्यूटर सिखने पर जोर दिया गया। तथा सभी को यातायात नियमो का कडाई से पालन करने की हिदायत की गई।

’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें