सोमवार, 10 जुलाई 2017

जालोर अधिकारी वांछित सूचनाओं की जानकारी तत्काल भिजवायें - कलक्टर

जालोर  अधिकारी वांछित सूचनाओं की जानकारी तत्काल भिजवायें - कलक्टर

जालोर 10 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट द्वारा चाही गई विभिन्न सूचनाओं का जबाव तत्काल दिया जाना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर किये गये विलम्ब पर कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर सोनी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि कलेक्ट्रेट द्वारा विभिन्न सूचनाओं की जानकारी यथा लिखित ईमेल एवं वाट्सएप आदि के माध्यम से मंगवाई जाती है जिसकों अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका प्रत्युत्तर तत्काल दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें निर्देशित किया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में होने वाली विभिन्न बैठकों की सूचनाओं की जानकारी तत्काल भिजवायें वही विभिन्न विभागों द्वारा आमजन के लिए संचालित विकास योजनाओं एवं स्कीमों की संक्षिप्त जानकारी जिसमें पात्राता, आवश्यकता एवं देय परिलाभ आदि की सूचनाएॅ भिजवायें। इसी प्रकार जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निरीक्षणों की रिर्पोटिग पूर्ण बिन्दुओं के साथ भिजवाते हुए प्रमुख विभागीय स्कीमों की मासिक प्रगति को अपडेट करते रहे तथा इसमें किसी भी स्तर पर विलम्बर नही करें।
उन्होनें जसवन्तपुरा में राजकीय दवाइयों के जब्ती के मामलें की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा ब्लांक चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आगामी 17 जुलाई के पूर्व इस प्रकरण की पूर्ण जांच कर अपनी रिपोर्ट भिजवायें। उन्होनें कहा कि विभागीय योजनाओं के टंेडर निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार होने चाहिए वही आपूर्ति किये गये सामान का भी सत्यापन करते हुए यदि सामग्री उसके अनुरूप नही होतो नियमानुसार कार्यवाही भी की जायें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को कहा कि जिले में टोल सडकों के अतिरिक्त विभिन्न विभागीय सडकों की गुणवत्ता की जांच करते हुए सम्बन्धित ठेकेदारों को पाबन्द कर क्षतिग्रस्त सडकों को दुरूस्त करवायें।
उन्होनें राज विकास पोर्टल की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप एवं प्रमुख योजनाओं की समीक्षा अब इस पोर्टल के माध्यम से होगी इसलिए सम्बन्धित विभाग उसकी सूचना शीघ्र ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भिजवायें ताकि उसके अनुरूप कार्यवाही हो सके। उन्होनें जालोर नगर परिषद के आयुक्त को कहा कि वे सुन्देला तालाब पर शीघ्र ही शौचालय निर्माण के कार्य को प्रारभ्भ करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दईया एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
जिला स्तरीय वन महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया

जालोर 10 जुलाई -वन विभाग द्वारा जिला स्तरीय वन महोत्सव सोमवार को जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल तथा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में उत्साहपूर्वक मनाया गया तथा पौधा रोपण भी किया।
जिला मुख्यालय पर जल स्वावलम्बन अभियान के तहत स्थित तासखान बावडी में नर्सरी में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है वही वृक्षारोपण से पर्यावरण का भी संतुलन बनता है इसलिए वृक्षाकाल में अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। समारोह में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि पौद्यों की देखभाल अपनी संतान की भांति करनी चाहिए तभी उनका फल हमे मिलता है। समारोह में ग्रेनाईट उद्यमी मदनराज बोहरा, वन प्रेमी मुरारदान चारण व उप वन संरक्षक सुश्री अनिता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान संदर्भो में वृक्षों की महत्ता, सुरक्षा एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक पौधारोपण की आवश्यकता पर जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अधिकाधिक वृक्षारोपण करने व उनका संरक्षण करने की शपथ दिलवाई गई। महोत्सव में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जालोर नगरपरिषद के सभापति भंवरलाल माली, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष अम्बालाल माली तथा वन विभाग के लेखाधिकारी कानाराम परमार सहित अनेक अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक नरपतलाल आर्य ने किया।
इस अवसर पर वन विभाग द्वारा पॉलिथीन कैरी बैग पर प्रतिबन्ध, पौधारोपण प्रक्रिया व पंचवटी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण विषयों पर प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् वन महोत्सव स्थल पर लगभग 251 पौधों को पौधारोपण किया गया तथा पंचवटी मंे रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी ग्रहण की गई।
जिला स्तरीय महोत्सव के पूर्व वन विभाग के कार्यालय से प्रातः रैली का आयोजन किया गया जिसे उप वन संरक्षक सुश्री अनिता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूली छात्रा-छात्राओं, जनप्रतिनिधि, वनकर्मियों, वन सुरक्षा समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। रैली शहर में विभिन्न मार्गो से होती हुई वन महोत्सव स्थल तासखाना बावड़ी पहुंची पहुची जहॉ पर समारोह में परिवर्तित हुई।
---000---
जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन

जालोर 10 जुलाई - जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान मंे चतुर्थ ‘‘जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह-2017’’ का आयोजन अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से जुड़े सभी सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी के संस्था प्रधानों को बोर्ड परीक्षा-2017 में ़90 और 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों की सूची अत्यावश्यक रूप से 28 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये हैं ताकि व्यवस्था की दृष्टि से इकजाई सूचना अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सकें।
जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि इस वर्ष चूंकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य एवं जिला स्तरीय मेरिट सूचियाँ जारी नहीं की हैं इसलिए जिला कलक्टर द्वारा दिये निर्देशों की अनुपालना में सीबीएसई के 10 सीजीपीए एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 90 और 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाले छात्रों को जिला स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया हैं।
गौरतलब हैं कि यह आयोजन पिछले तीन वर्षो से तत्कालीन जिला कलक्टर राजन विशाल, डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं अनिल गुप्ता के निर्देश में आयोजित हुआ।
---000---
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, अनुपस्थित 4 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

जालोर 10 जुलाई - जिले में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 के तहत 9 जुलाई को रविवार को विभिन्न अधिकारियों द्वारा 413 मतदान केन्द्रों पर आयोजित विशेष शिविरों का निरीक्षण किया गया तथा अनुपस्थित 4 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन.सोनी ने बताया कि जिले में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 के तहत 9 जुलाई रविवार को समस्त 1304 मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए जिनके प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों द्वारा 413 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने आहोर, जालोर व भीनमाल के 15 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें 4 बीएलओ अनुपस्थित पाए गए जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
उन्होनें बताया कि इसी प्रकार आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने 20 मतदान केन्द्रों, आहोर तहसीलदार पंकज जैन ने 18, भाद्राजून तहसीलदार अरूण कुमार त्रिवेदी ने 16, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने 27, सायला तहसीलदार ताराचन्द वैंकट ने 8, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ ने 17, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी दौलतराम ने 21, भीनमाल तहसीलदार शंकराराम गर्ग ने 24, बागोड़ा तहसीलदार सुमेरसिंह राजपुरोहित ने 4, भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी भीखाराम जोशी ने 19, रामसीन नायब तहसीलदार भागीरथराम ने 9, भीनमाल क्षेत्रा में 18 सुपरवाईजरों द्वारा 277, सांचौर तहसीलदार पीताम्बरदास राठी ने 32, सांचौर नायब तहसीलदार रणछोडलाल सोलंकी ने 28, चितलवाना नायब तहसीलदार लुम्बाराम ने 25, सांचौर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी महेश कुमार राजपुरोहित ने 36, सांचौर एबीईईओ घनश्याम वैष्णव ने 20, रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी ने 22, सांचौर तहसीलदार ने रानीवाडा नेे 17, रानीवाड़ा तहसीलदार सुरेन्द्र बी.पाटीदार ने 20, जसवन्तपुरा नायब तहसीलदार कल्पेश जैन ने 15 तथा रानीवाडा बीईईओ मनोहरलाल गोदारा ने 15 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें