सोमवार, 10 जुलाई 2017

बाड़मेर 10 जुलाई वन महोत्सव ग्राम पंचायत सिंगोडि़या में सम्पन्न

बाड़मेर 10 जुलाई वन महोत्सव ग्राम पंचायत सिंगोडि़या में सम्पन्न

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंगोडि़या में वन महोत्सव 2017 का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुखविन्द्रंिसंह अधिषाषी अभियंता भू संरक्षण विभाग बायतु व गोमाराम चौधरी सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी बाटाडू, व कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि बालमाराम क्षैत्रीय वन अधिकारी बायतु, लालाराम सारण उप सरपंच बाटाडू, ओमी चौधरी पंचायत समिति सदस्य सिंगोडि़या, चम्पा चौधरी पंचायत समिति सदस्य बाटाडू, गोमाराम बेनिवाल समाजसेवी सिंगोडि़या, टिकूराम सियाग, मगाराम जाणी के आतिथ्य में आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
अधिषाषी अभियंता भू संरक्षण विभाग सुखविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि हमें वर्ष मंे कम से कम पौधा जरूर लगाना चाहिए तथा उसका बड़ा होने तक देखभाल करनी चाहिए।
गोमाराम चौधरी सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी बाटाड़ू ने कहा कि प्रत्येक पौधे की देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। सरपंच हनुमान बेनिवाल ने वन महोत्सव में पधारे हुए अतिथियों व ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें