सोमवार, 12 जून 2017

बाड़मेर।आगौर कुड़ला शिवकर किसान आन्दोलन कल से शुरू

बाड़मेर।आगौर कुड़ला शिवकर किसान आन्दोलन कल से शुरू

बाड़मेर। आज किसान संघर्ष समिति ने सरकार को 24 घंटे का आखरी अल्टीमेंटम देकर घोषणा की कल से जिला कलेक्ट्रेट के सामने अनिष्चिितकालीन धरना प्रदर्षन आमरण अनशन किया जायेगा। प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि पिछले 5 वर्ष से सरकार ने किसानों की जमीन हड़पी हुई है लेकिन मुआवजे के नाम पर ठेंगा दिखा रही है यह सरकार किसानों का सत्यानाष करके अपना विकास कर रही है। अग्रेन्द्रर बृजवाल ने कहा कि किसान पिछले पांच वर्ष से जिला प्रषासन से मिल रहा है लेकिन आज तक प्रषासन द्वारा सिर्फ झूठे आष्वासन दिए गए है ओमप्रकाष पुनड़ ने बताया कि केन्द्र में भी भाजपा की सरकार है प्रदेष में  भी भाजपा की सरकार है इनका नारा तो अच्दे दिनों का था लेकिन किसानों के लिए बर्बादी दिन लेकर आ गए। छोटूसिंह भाटी ने कहा कि अब किसान सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ेगें। सरकार जब तक किसानों की मांग नहीं मानती तब तक किसान आन्दोलन जारी रखेगें। खेतपाल टाईगर, नरेन्द्रसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह, बाबूलाल, सगताराम, गणेष, मोहन मेघवाल, श्रवण कुमार, देराराम, टीलाराम, ललीत सिंह, गिरधारीराम आदि उपस्थित रहे। 
news के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें