सोमवार, 26 जून 2017

अपडेट। चूरू_आनंदपाल एनकाउंटर मामला

अपडेट। चूरू_आनंदपाल एनकाउंटर मामला


चूरू के मालासर में शनिवार रात को आनंदपाल का एनकाउंटर करने के बाद उसके गांव सांवराद में हालात बिगड़ने लगे हैं। 
– चूरू_आनंदपाल एनकाउंटर मामला_ रतनगढ़ अस्पताल के बाहर करणी सेना के कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन_गिरफ्तार 3 महिलाओं को छोड़ने की मांग की

– उदयपुर_आनंदपाल मामले में गृहमंत्री कटारिया का बयान_CBI या जिस एजेंसी से कराई जाए जांच_हम तैयार हैं_हमारी पुलिस का काम पूरी दुनिया ने देखा

– उदयपुर_आनंदपाल मामले को लेकर गृहमंत्री कटारिया का बयान_हिन्दू धर्म में शव का होता है बहुत सम्मान_परिवार शव नहीं लेकर कर रहा अन्याय

– हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने प्रशासन को मांग पत्र सौप कर अड़ गए है कि जब तक मांगपत्र की मांगे नही मानी जाएगी तब तक शव नही लेंगे.

– परिजन अंतिम संस्कार में आनंदपाल के भाईयों को बुलाने के साथ एनकाउंटर की सीबीआई से जाँच करवाने की मांग प्रमुखता से उठा रहे है.

– आनंदपाल एनकाउंटर मामला_लाडनूं के सांवराद में भारी संख्या में फलौदी,जैसलमेर व कई जिलों से पहुंच रहे लोग_आंनदपाल के घर के पास हो रही समाज की बैठक

– आनंदपाल एनकाउंटर_सांवराद गांव के चारों तरफ पुलिस तैनात_गांव आने वाले मार्गों पर नाकाबंदी_वाहनों को नहीं घुसने दिया जा रहा गांव में

– एनकाउंटर मामला_आज लाया जा सकता है आनंदपाल का शव_मांगे माने जाने पर ही शव लेने पर अड़े परिजन

-एनकाउंटर मामला_पथराव व रोड जाम के मामले में 51 युवक गिरफ्तार_ कल हाईवे पर युवकों ने मचाया था जमकर उत्पात
news update icon के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें