सोमवार, 12 जून 2017

जैसलमेर में “सबका साथ सबका विकास” सम्मेलन कल



जैसलमेर में “सबका साथ सबका विकास” सम्मेलन कल

जयपुर, 12 जून, 2017

केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में नेशनल हायड्रोएलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन की ओर से कल जैसलमेर में “सबका साथ सबका विकास” सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सांसद कर्नल सोनारम चौधरी और श्री गजेंद्र सिंह शेखावत सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे।



कार्यक्रम में ग्रामीणों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सौयल हैल्थ कार्ड योजना, कृषि सिंचाई, आपदा सहायता, प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्किल इंडिया, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना,उड़ान और ग्रामीण आवास सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री मुकेश कुमार मीना ने बताया कि सम्मेलन में करीब 2500 लोगों के भाग लेने की संभावना है। इस सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीणों में यह विश्वास पैदा करना है कि देश की विकास प्रक्रिया में वे बराबर के भागीदार हैं। साथ ही इस बात की भी जानकारी देना कि इन योजनाओं से किस तरह उनके जीवन में बदलाव आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें