बुधवार, 7 जून 2017

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई आज



बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई आज

बाड़मेर, 07 जून। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 8 जून को प्रातः 10 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा मंे बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नवीन पहल की है। इसके तहत अब जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य आमजन की परिवेदनाएं लेने के साथ विभागीय अधिकारियांे से वस्तुस्थिति एवं राहत पहुंचाने की दिशा मंे की जाने वाली कार्रवाई के बारे मंे टिप्पणी ली जाएगी। इसके उपरांत व्यक्तिशः प्रत्येक व्यक्ति की परिवेदना सुनी जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी।

नौ स्थानांे पर आज होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 07 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत शिवकर एवं गालाबेरी के लिए अटल सेवा केन्द्र शिवकर, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत कानासर, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र कुम्पलिया, गुडामालानी उपखण्ड में बांटा एवं रोली ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बांटा, धोरीमना उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र भीमथल, चौहटन उपखंड मंे नेतराड, साईयों का तला, पोकरासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र नेतराड, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत ढीढस तथा बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत मांजीवाला एवं बुडीवाडा मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

सैनिक विश्राम गृह में योग शिविर आज
बाड़मेर, 07 जून। सैनिक विश्राम गृह बाडमेर के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन 8 जून को प्रातः 6.00 बजे से 7.00 बजे तक किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह प्रांगण में योग गुरू एक्स हवलदार निम्बाराम के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होने सभी गौरव सैनानियों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर योग शिविर का लाभ उठावें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें