मंगलवार, 6 जून 2017

बाड़मेर। आचार्यश्री के चातुर्मास के लिए समितियों का किया गठन।

बाड़मेर। आचार्यश्री के चातुर्मास के लिए समितियों का किया गठन।

बाड़मेर। खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा के चतुर्विध संघ के साथ 2017 के सर्वमंगलमय वर्षावास को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। चातुर्मास को भव्यता प्रदान करने के लिए खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के अन्तर्गत विभिन्न उपसमितियों का गठन किया गया।

चातुर्मास समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति, बाड़मेर की बैठक अध्यक्ष गौतम डूंगरवाल की अध्यक्षता में स्थानीय आराधना भवन में आयोजित की गई जिसमें सर्वमंगलमय वर्षावास 2017 के चातुर्मास की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर उपसमितियों का गठन करते हुए वित्त समिति संयोजक पारसमल धारीवाल(रामजी का गोल), भोजन व्यवस्था समिति संयोजक पारसमल सेठिया, आवास व्यवस्था संयोजक कैलाश चौपड़ा (हालावाला), प्रचार-प्रसार समिति संयोजक कैलाश मेहता, वैयावच्च समिति संयोजक लूणकरण गोलेच्छा, सुरक्षा व्यवस्था समिति संयोजक कैलाश मेहता, मंच संचालन समिति संयोजक सोहनलाल संखलेचा(अरटी) को नियुक्त किया गया।

news के लिए चित्र परिणाम

खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति महामंत्री मगराज संखलेचा ने बताया कि इस अवसर पर एडवोकेट जेठमल जैन, आदिनाथ ट्रस्ट अध्यक्ष केवलचंद संखलेचा(चीफ साहब), माणकमल बोथरा, पूर्व चातुर्मास समिति अध्यक्ष मांगीलाल मालू(जनता), केवलचंद भंसाली, बाबूलाल बोथरा, सुरेश मालू(आरंग), मांगीलाल संखलेचा, प्रकाश सेठिया, मनसुखदास पारख, भूरचंद गोलेच्छा, सुरेश धारीवाल, मांगीलाल बोथरा सहित संघ के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बाड़मेर नगर में चातुर्मासिक प्रवेश 2 जुलाई को-प.पू खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूषसागरसूरिश्वर म.सा.,स्वाध्याय रसिक मुनि सम्यकरत्नसागर म.सा., समर्पितरत्नसागर म.सा., संकल्परत्नसागर म.सा., संवेगरत्नसागर म.सा. एवं प.पू. अष्टापद तीर्थ प्रेरिका साध्वी जिनशिशुप्रज्ञाश्री म.सा. की सुशिष्याएं साध्वी श्री प्रगुणाश्री म.सा., साध्वी श्री सत्कारनिधिश्री म.सा., साध्वी श्री संवेगनिधिश्री म.सा. आदि ठाणा का 2017 का चातुर्मास खरतरगच्छ की राजधानी बाड़मेर नगर में होने जा रहा है जिसका चातुर्मासिक नगर प्रवेश 2 जुलाई को होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें