गुरुवार, 15 जून 2017

अजमेर उद्योग से संबंधित समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करें विभाग जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न



अजमेर  उद्योग से संबंधित समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करें विभाग

जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

अजमेर, 15 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने उद्योग, रीको, जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। बिजली एवं जलदाय सहित सभी विभागों के अधिकारी नियमित अन्तराल में बैठक कर समस्याओं को निस्तारित करें। इसके लिए प्रत्येक माह के 10 तारीख को रीको के स्थानीय कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी।

जिला स्तरीय औद्योेगिक सलाहकार समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, पालरा औद्योगिक क्षेत्रा में बाधित विद्युत आपूर्ति निवारण, किशनगढ़ व परबतपुरा में विद्युत लाइनों को ऊंचा करने, औद्योगिक क्षेत्रा पालरा, गेगल, ब्यावर, केकड़ी एवं किशनगढ़ में पीने के पानी की समस्या का निराकरण, अवाप्त भूमि का कब्जा, अतिक्रमण हटाने, अवैध खनन हटाने, औद्योगिक कलस्टर को बढ़ावा देने, पर्यावरण सुधार एवं प्रदूषण नियंत्राण सहित अन्य समस्याओं एवं मुद्दों पर चर्चा की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उद्योग, रीको, जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। बिजली एवं जलदाय सहित सभी विभागों के अधिकारी नियमित अन्तराल में बैठक कर समस्याओं को निस्तारित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, विधायक श्री रामनारायण गुर्जर, उद्योग संघों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




स्काउट गाइड कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
अजमेर, 15 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय अजमेर के तत्वावधान में 11 मई 2017 से राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी अजमेर पर संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का गुरूवार को समापन समारोह आयोजित हुआ।

समापन समारोह श्री राकेश गोरा वरिष्ठ न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य व श्री मनोज कुमार शर्मा कोषाधिकारी, श्री सूरज गर्ग स्टेट कमिश्नर रोवर, श्री महेन्द्र विक्रम सिंह मण्डल चीफ कमिश्नर, श्री कैलाश झंवर डीईओ माध्यमिक प्रथम, सुश्री दया मेघानी पूर्व राज्य संगठन आयोग गाइड, श्री बन्नालाल सहायक राजकीय संगठन आयुक्त, श्री के.जी वैष्णव मण्डल सचिव, श्री अनुराग मणीरतनम ज्वैलर्स, श्रीमती उर्मिला मेहरा पूर्व सी.ओ.गाइड अजमेर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस शिविर में 516 सहभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में सिलाई, मेहन्दी, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर, पेपर मैसी, पेपर क्यूलिंग, साॅफ्ट टाॅयज, राजस्थानी व वेस्टन डांस, ड्रांइग एण्ड पेन्टिंग में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान विभिन्न दिवस जैसे धु्रमपान निषेध दिवस, जैव विविधता दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस आदि पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सहभागियों को मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। समापन समारोह में छात्रा-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। समापन समारोह में श्री मणीरतनम ज्वैलर्स के श्री अनुराग द्वारा सहभागियों हेतु पारितोषिक उपलब्ध करवा कर विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा सहभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे स्वयं भी बचपन में स्काउट में थे और आज इस कार्यक्रम में आकर मुझे ऐसा लगा की मै अपने घर में आया हूं। इससे पूर्व मुख्य अतिथ द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन करते हुए सहभागियों द्वारा किए कार्यों को सराहा।

शिविर का संचालन व प्रतिवेदन श्री विनोद कुमार घारू सी.ओ. स्काउट मण्डल मुख्यालय अजमेर द्वारा किया गया। शिविर में शिविर की पंजीकरण व्यवस्था श्री महेश चन्द्र शर्मा एएलटीएस व श्री पृथ्वी सिंह मेहरा द्वारा की गई व विभिन्न प्रशिक्षण देने हेतु सुश्री कुमकुम माथुर पेपर मैसी, श्री अशोक शर्मा राजस्थानी नृत्य, श्रीमती सरिता राव सिलाई, सुश्री राजो गहरवार साॅफ्ट टाॅयज, श्री संजय यादव कम्प्यूटर, सुश्री सपना ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग, सुश्री महजवी मेहन्दी, सुश्री परवीन सिलाई, श्री त्रिलोक वेस्टर्न डांस आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया व समारोह के अन्त में श्री के.जी. वैष्णव मण्डल सचिव द्वारा धन्यवाद प्रदान किया गया।




अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों का प्रभातफेरी के साथ शुभारम्भ
अजमेर, 15 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आज गुरूवार को प्रभातफेरी के साथ आगाज हुआ।

कार्यक्रम के सहायक जिला नोडल अधिकारी डाॅ. बाबूलाल कुमावत ने बताया कि प्रभातफेरी को गुरूवार प्रातः बजरंगगढ़ चैराहे से जिला नोडल अधिकारी वैद्य बाबलाल शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी बजरंगगढ़ से सुभाष उद्यान, फव्वारा चैराहा, गंज, देहली गेट, ऋषि घाटी,, आनासागर चैपाटी होते हुए फव्वारा चैराहे पर सम्पन्न हुई। प्रभातफेरी में आयुष विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 16 जून को प्रभातफेरी फव्वारा चैराहे से प्रारम्भ होगी।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

शुक्रवार को 5 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर


अजमेर, 15 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत शुक्रवार 16 जून को 5 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 16 जून शुक्रवार को बडल्या, डोडियाना,जवाजा, गोठियाना एवं खवास में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें