शनिवार, 10 जून 2017

बाडमेर, न्याय आपके द्वार अभियान 2017 बायतु कैम्प कोर्ट में 16 प्रकरणों का निस्तारण



बाडमेर, न्याय आपके द्वार अभियान 2017

बायतु कैम्प कोर्ट में 16 प्रकरणों का निस्तारण


बाडमेर, 10 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई द्वारा न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बायतु में कैम्प कोर्ट आयोजित किया जाकर 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

शुक्रवार को पंचायत समिति बायतु परिसर में आयोजित कैम्प कोर्ट के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई द्वारा बायतु क्षेत्र के राजस्व मामलों एवं पंचायती राज के पट्टों से संबंधित कुल 23 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस दौरान राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 225 के 11, विविध राजस्व आवेदन के 2 तथा पंचायत निगरानी के 3 प्रकरणों सहित कुल 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि अधिकांश मामलों का लोक अदालत की भावना के अनुरूप जरिये राजीनामा निस्तारण किया गया। लोगों द्वारा कैम्प कोर्ट में बढ चढ कर भाग लिया गया तथा कैम्प कोर्ट के प्रति लोगों का काफी उत्साह देखा गया।

उन्होने बताया कि कैम्प कोर्ट के दौरान भूमि बंटवाडा संबंधी लम्बित राजस्व अपील अन्तर्गत धारा 225 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम देदाराम बनाम तहसीलदार बायतु वगैराह में दोनों पक्षों को समझाईश कर जरिये राजीनामा प्रकरण का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार राजस्व अपील खेताराम बनाम दुर्गाराम में मौके पर ही तहसीलदार बायतु से रिपोर्ट मंगवाई जाकर जरिये राजीनामा प्रकरण का निस्तारण किया गया। कैम्प कोर्ट के दौरान एक अन्य राजस्व अपील रामाराम बनाम वीरमाराम में दोनों पक्षों की मौके पर सुनवाई की जाकर प्रकरण का जरिये राजीनामा निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने आम जन का आहवान किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे राजस्व लोक अदालत शिविरों में उपस्थित होकर अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावें।

-0-




योग प्रशिक्षण आयोजित

बाडमेर, 10 जून। जिले में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय के साथ उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में बाडमेर ब्लॉक के योग प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षकों का योग प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

योग प्रशिक्षण के दौरान बाडमेर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डा. प्रदीप धन्दे द्वारा योग की क्रियाविधि की जानकारी कराई गई जिसके अनुसार योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य द्वारा योग क्रियाएं की गई। इन योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 21 जून को योग किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें