शुक्रवार, 5 मई 2017

समदड़ी (बाड़मेर) बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक का असर ,प्रभु राम भील की मदद के लिए बड़े हाथ आगे आ रहे समाजसेवी,.



समदड़ी (बाड़मेर) बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक का असर ,प्रभु राम भील की मदद के लिए बड़े हाथ आगे आ रहे समाजसेवी,. 

सुनील दवे 
 समदड़ी बाड़मेर जिले के कल्याणपुर पंचायत समिति के नागाणा गांव निवासी प्रभु राम भील की सड़क हादसे में हाथ और पैर की हड्डी टूट गई थी जिसको गंभीर घायल अवस्था में मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों हाथ पैर की हड्डी टूटना बताया करीब 15 से ₹20000 ऑपरेशन का खर्चा बताया लेकिन प्रभु राम भील जो की आर्थिक स्थिति से बहुत ही गरीब और निर्धन व्यक्ति था उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे इस पर हमारे संवाददाता सुनील दवे किसी निजी कार्य से नागाना गए हुए थे वहां पर राजेंद्र कुमार ने प्रभु राम की स्थिति के बारे में बताया एवं राजेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार का एकलौता पालनहार लापरवाह टैंकर चालक ने तेज गति से उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया मथुरा दास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है लेकिन पैसों के अभाव में ऑपरेशन करवाना संभव नहीं है पूरी जानकारी लेने के बाद हमारे संवाददाता मथुरा दास माथुर अस्पताल पहुंचे वहां पर जाकर प्रभु की कुशल पुसी एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सोशल मीडिया की ताकत सोशल मीडिया पर राम भील की मदद के लिए सुनील दवे ने ख़बर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक पर प्रकाशित करवाई एवं उसकी गरीब स्थिति को बताते हुए और भामाशाह को इसके प्रति जागरुक किया, ख़बर के तुरंत बाद संदीप सांखला ने प्रभु राम भील की तुरंत ₹5000 की सहायता की एवं और भी लोगों से प्रभु राम भील की मदद की अपील की जिसके फलस्वरुप झुंझुनू की बेटी रेनू कवर शेखावत आगे आई एवं उन्होंने भी आर्थिक सहायता की वही बाड़मेर जिले के जाजवा गिड़ा निवासी दीपसिंह भाटी ने भी जब प्रभु राम के बारे में सोशल मीडिया पर देखा उन्होंने भी अस्पताल पहुंचकर प्रभु राम भील की ₹10000 नकद देकर सहायता की प्रभु राम की सहायता के लिए बचपन का मित्र पहुंचा बाड़मेर से मूल रुप से नागाना निवासी देवेंद्र कुमार श्रीमाली को जब सोशल मीडिया के जरिए प्रभु राम भील की जानकारी मिली तो वहां से निजी वाहन से सीधे जोधपुर मथुरा दास माथुर अस्पताल पहुंचे एवं प्रभु राम भील की कुशल शेप पूछी और उसे आर्थिक सहायता की एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, वही राजेंद्र कुमार एवम प्रभु राम भील के परिवार ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक का आभार व्यक्त किया,


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें