बुधवार, 3 मई 2017

अजमेर राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017 ग्राम पंचायतवार शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित



अजमेर राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

ग्राम पंचायतवार शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित


अजमेर, 3 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 8 मई से 30 जून तक आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 का ग्राम पंचायतवार शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 8 मई सोमवार को अजयसर, फारकिया, रावतमाल, बड़ाखेड़ा, लाम्बा, धूंदरी, श्यामगढ़, बोराड़ा, देवलियाकलां तथा पींगलोद, में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 9 मई मंगलवार को हटूण्डी, साम्प्रोदा, मालपुरा, डीडवाड़ा, गिरवरपुरा, दौलतपुरा द्वितीय, अजगरा में, 10 मई बुधवार को मियापुर एवं बडली में, 11 मई गुरूवार को गगवाना, सनोद, बिडकिच्यावास, बडकोचरा, मलातो की बेर, सलेमाबाद, गोरधा, लोडियाना, मनोहरपुरा, चांपानेरी एवं नोसल में, 12 मई शुक्रवार को झड़वासा, केसरपुरा, तारागढ़, बांदरसिंदरी, जूनिया एवं भिनाय में, 13 मई शनिवार को लल्लाई में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होंगे।




पंचायत समिति भिनाय की साधारण सभा की बैठक 5 को

अजमेर, 3 मई। पंचायत समिति भिनाय की साधारण सभा की बैठक 5 मई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे समिति सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी ने यह जानकारी दी।




लाइट्स की बैठक गुरूवार को
अजमेर, 3 मई। लाइट्स की मासिक बैठक 4 मई गुरूवार को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




गुरूवार को 16 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन
अजमेर, 3 मई। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत गुरूवार 4 मई को जिले की 16 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को अरांई पंचायत समिति में कालानाड़ा, भिनाय में सोबड़ी व लामगरा, जवाजा में राजियावास व टाडगढ़, मसूदा में मोयणा व हरराजपुरा, केकड़ी में देवगांव व कणोज, सरवाड़ में गोयला, श्रीनगर में रामसर व साम्प्रोदा, किशनगढ़ में नंवा व पनेर तथा पीसांगन पंचायत समिति में जेठाना व डोडियाना में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें