शनिवार, 22 अप्रैल 2017

बाड़मेर, विकास कार्याें की क्रियान्विति मंे लापरवाही पर मिलेगी चार्जशीटःशर्मा



बाड़मेर, विकास कार्याें की क्रियान्विति मंे लापरवाही पर मिलेगी चार्जशीटःशर्मा



-जिला कलक्टर ने कहा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं।



बाड़मेर, 22 अप्रैल। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं अन्य विकास कार्याें मंे लापरवाही बरतने वाले विकास अधिकारी एवं अन्य कार्मिकांे को चार्जशीट दी जाएगी। समस्त अधिकारी इसको गंभीरता से लेते से आगामी तीन दिन की अवधि मंे फोटो एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र आनलाइन करवाना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।




जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि मंे इसकी क्रियान्वित सुनिश्चित की जाए। कार्याें के समय पर पूरा नहीं होने एवं फोटो तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने को राज्य सरकार स्तर से गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि आगामी तीन दिन मंे समस्त कार्यवाही सुनिश्चित नहीं करने वाले कार्मिकांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने पंचायत समितिवार प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा करते हुए वित्तीय स्वीकृति जारी होने के उपरांत भी कार्य शुरू नहीं होने को बेहद गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इसको प्राथमिकता से प्रारंभ करवाएं। उन्हांेने कहा कि आगामी 31 मई तक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के समस्त कार्य पूर्ण कराए जाने है। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।




इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि समस्त अधिकारी राज्य सरकार के निर्देशानुसार सप्ताह मंे पांच दिन आवश्यक रूप से कार्याें का निरीक्षण करें। उन्हांेने दस फीसदी कार्याें का थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्याें की जानकारी देते हुए श्रमिकांे को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि श्रमिकांे को समय पर भुगतान करवाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रैलियां, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए। उन्हांेने द्वितीय चरण के कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें की विस्तृत जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि मार्च माह तक के कार्याें की निरीक्षण रिपोर्ट एवं लंबित कार्याें की तकनीकी स्वीकृति भिजवाएं। बैठक के दौरान वरिष्ठ लेखाधिकारी मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता आर.बी.शर्मा, कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें