सोमवार, 6 मार्च 2017

चोर गिरोह के खिलाफ कोतवाली जैसलमेर की बडी कार्यवाईयाॅ



चोर गिरोह के खिलाफ कोतवाली जैसलमेर की बडी कार्यवाईयाॅ

बसों से सामान में से गहने चुराने वाली गैंग के सदस्य गिरफतार

शहर में मोटर साईकिल चुराने वाली गैंग के सदस्य मय चोरी की मोटरसाईकल के गिरफतार


ज्ञात रहे कि शहर में लगातार चोरी की वारदातों को देखते हुए वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देशन में जेठाराम थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर के नेतृत्व में विशेष टीम उनि. राणाराम, अरूण कुमार सउनि केवलदास हैड कानि. भीखसिंह, भगाराम, देवेन्द्रसिंह कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान, राजेन्द्र मीणा, मलकेश, कंवराजसिंह, हजारसिंह, प्रवीण, भूरसिंह एवं मुकेश बीरा की गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

दौराने अनुसंधान विशेष टीम द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए शहर कोतवाली एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में वांछितों की तलाश की गई तथा चोरी में लिप्त पुराने चोरों की तलाश कर लगातार पुछताछ जारी रखी गई।

बसों से सामान में से गहने चुराने वाली गैंग के सदस्य गिरफतार
टीम द्वारा लगातार अलग-अलग जगह पर तलाश एवं पुछताछ के दौरान जरिये मुखबीर ईतला मिली की बाडमेर रोड ग्रामीण बस स्टेण्ड में संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा घूमने की जानकारी प्राप्त होने पर टीम द्वारा तुरंत बस स्टेण्ड पहुॅच कर संदिग्धों को दस्तयाब कर थाने लाया गया। थाने लाकर गहन पुछताछ की गई तो संदिग्धों द्वारा दिनंाक 12.02.2017 को उगवा जाने वाली बस में से अटैची खोलकर सोने के गहने चुराना स्वीकार किया जिसके संबंध में पुलिस थाना कोवताली में चोरी मुकदमा पूर्व में दर्ज है में पुलिस द्वारा सुरेश पुत्र चतरू उर्फ चुतरसिंह संासी उम्र 38 साल निवासी कनोह पुलिस थाना अग्रोहा हिसार व जयवीर पुत्र गणपत सांसी उम्र 46 साल निवासी बलम्भा पुलिस थाना मेहम रोहतक हरियाणा को गिरफतार कर गहन पुछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि हम काफी समय से राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, बाडमेर, फलोदी, गंगानगर एवं हरियाणा के कई जिले में आते जाते रहते है तथा विभिन्न स्थानों पर रेल्वे एवं बस स्टेण्डों में बसों में रखे सामान से किमती सामान चुराने का काम हमारी गैंग के मुख्य साथी चन्द्र पुत्र फागूराम सांसी उम्र 55 वर्ष निवासी कनोह पुलिस थाना अग्रोहा हिसार के साथ मिलकर करते है। जिसकी तलाश एवं मुकदमा में अनुसंधान जारी है। पुछताछ में अन्य कई चोरियों का पर्दाफाश होने सम्भावना है।

शहर में मोटर साईकिल चुराने वाली गैंग के सदस्य मय चोरी की मोटरसाईकल के गिरफतार
टीम द्वारा लगातार अलग-अलग जगह पर तलाश एवं पुछताछ के दौरान जरिये मुखबीर ईतला मिली की मोटर साईकिल चोर जैसलमेर से मोटर साईकिल चुराकर पाली की तरफ जा रहा है जिस पर पुलिस थाना कोतवाली से टीम रवाना होकर जिला पाली पहॅूच पाली के कस्बा भीनमान से संदिग्ध सिंगाराम उर्फ सिंगसा पुत्र साजमाराम गरासिया निवासी खीला पुुलिस थाना बेकरियाॅ जिला उदयपुर को दस्तयाब कर पुछताछ कर उसकी निशानदेही पर मोटर साईकिल बरामद कर मुकदमा गिरफतार कर अनुसंधान जारी है। अन्य मोटर साईकिल चोरियों से पर्दा खुलने के आसार है।




पानी की मोटर चोरी करने वाला 02 मोटर के साथ गिरफतार
पुलिस थाना कोतवाली में पानी की मोटर चोरी होने सुचना पर पुलिस थाना कोवताली में पदस्थापित हैड कानि. भगाराम मय टीम द्वारा जरिये मुखबीर ईतला पर जेठाराम पुत्र भेरसीराम भील निवासी सलखा पुलिस थाना सम एवं अमानाराम उर्फ ओमप्रकाश पन्नाराम भील निवासी चुंधी के कब्जा से 02 पानी की मोटर बरामद कर गिरफतार किया गया। अनुसंधान जारी है।

’’’ज्भ्म् म्छक्’’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें