शुक्रवार, 31 मार्च 2017

,जालोर राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में मनचला ने बेहत्तरीन भजनों की प्रस्तुतियाॅ दी



 ,जालोर राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में मनचला ने बेहत्तरीन भजनों की प्रस्तुतियाॅ दी

जालोर 31 मार्च - राजस्थान दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्थित वीरम मंच पर गुरूवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें ख्याति प्राप्त भजन गायक मोईनुद्दीन मनचला एण्ड पार्टी ने राजस्थान की ऐतिहासिकता पर आधारित विभिन्न भजन एवं देश भक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी जबकि लोक कलाकार ने भवाई नृत्य एवं कालबेलिया नृत्यांगनाओं ने नृत्य कर उपस्थित दर्शकों को आनन्दित कर दिया।

जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं जालोर नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में वीरम मंच पर आयोजित संास्कृतिक संध्या में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारभ्भ किया तत्पश्चात ख्याति प्राप्त भजन गायक मोईनुद्दीन मनचला ने दांतलावास के मंगला महाराज की उपस्थिति में गुरू वन्दना एक बार आईजो सतगुरू.......भजन की प्रस्तुती दी वही लोक कलाकार बाबूनाथ ने अपने सिर पर क्रमशः पाॅच गिलासे एवं उस पर मटकी रखकर भवाई नृत्य किया। मनचला द्वारा देवी की स्तुति ‘‘चैसठ जोगणी रे........भजन पर बाबूनाथ ने काॅच की गिलासों, थाली, नंगी तलवारों एवं टूटे हुए काॅच के टुकडों पर नृत्य कर दर्शकों को मंत्रा मुग्ध कर दिया।

भजन गायक मोईनुद्दीन मनचला ने राजस्थान की वीरता व शान के प्रतीक महाराणा प्रताप पर आधारित अपना चिर परिचित भजन ‘‘ मायड वो थारो पूत कठे, महाराणा प्रताप कठे.......की आकर्षक प्रस्तुती दी वही देश भक्ति गीत भारत का रहने वाला हॅू भारत की बात सुनाता हॅू,,,,,,,,,,, बाबा रामदेव के भजन ‘‘माॅ म्हाने घोडलियों मंगवा दंे,,,,,,, एक डाल दो पंछी बैठा......... आदि गीत व भजनों की बेहत्तरीन आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी। इस अवसर पर कालबेलिया नृत्यांगनाओं ने काल्यो कूद पडें पडियों मेला में........... गीत पर आकर्षक युगल नृत्य किया। संास्कृतिक संख्या का संचालन साहित्यकार परमानन्द भट् एवं नूर मोहम्मद ने किया । सांस्कृतिक संध्या के अन्त में कलाकारों एवं राजस्थान दिवस समारोह के तहत सम्पन्न खेलकूद प्रतियोगिता एवं मैराथन दौड में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला कलेक्टर ने सांस्कृतिक संख्या में भाग लेने वाले सभी लोगों का आभार ज्ञापित किया।

सांस्कृतिक संध्या में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाशचन्द्र शर्मा, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ,जालोर विकास अधिकारी सुरेश कविया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोंलकी, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार एवं जालोर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत सहित बडी संख्या में अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं माता बहिने उपस्थित थी ।

----000---

पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जिले के दौरे पर
जालोर 31 मार्च - राज्य के पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 1 से 4 अप्रेल तक जिले के दौरे पर रहेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा उप मंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 1 अप्रेल को सिरोही से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे सिरे मंदिर तलहटी पर ब्रह्मलीन श्री शांतिनाथजी महाराज की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् सायं 6 बजे जालोर से प्रस्थान कर सायं 7 बजे देवाडा पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। देवासी 2 अप्रेल को देवाडा से सायं 6 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे ज्योतिबा फुले माली सेवा संस्थान जालोर द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् रात्रि 10 बजे जालोर से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे सिरोही पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सिरोही सर्किट हाऊस में करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 3 अप्रेल सोमवार को सिरोही से प्रातः 8.30 बजे से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे सांथू ग्राम पहुंचेंगे जहां वे सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा पशुपालकों से मिलेंगे तत्पश्चात् सायं दोपहर 1.30 बजे सांथू से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे देवाडा पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। इसी प्रकार 4 अप्रेल को देवासी सायं 5 बजे देवाडा से प्रस्थान कर सायं 8 बजे आहोर के गुडारामा ग्राम पहुंचेंगे जहां वे मामाजी मंदिर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् रात्रि 11 बजे जालोर से सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000----

बाल्य अवस्था शिक्षा अभियान का शुभारभ्भ
जालोर 31 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने हरजी ग्राम में स्थित आंगनवाडी केन्द्र में बाल्य अवस्था शिक्षा अभियान का शुभारभ्भ किया तथा उपस्थित ग्रामीणों को अभियान से जुडने का आहवान् किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चैधरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के लिए बाल्य अवस्था शिक्षा अभियान का शुभारभ्भ जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने हरजी ग्राम में स्थित आंगनवाडी केन्द्र पर किया तथा उपस्थित ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे ग्राम में संचालित आंगनवाडी केन्द्र की गतिविधियों में सहभागी बने तथा केन्द्र को बेहत्तर बनायें।

उन्होनें बताया कि जिला कलेक्टर ने विभाग द्वारा 3 से 4 वर्ष के बालकों के लिए किलकारी, 4 से 5 वर्ष के लिए उमंग एवं 5 से 6 वर्ष की आयु वाले बालक बालिकाओं के लिए तरंग शीर्षक पुस्तकों का भी विमोचन किया। इस अवसर पर आंगनवाडी केन्द्र के कार्यकत्र्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।

----000---

पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 31 मार्च - जालोर शहर में स्थित मुख्य पेयजल भण्डारण स्त्रोत कालकाजी एस.आर. में मरम्मत के लिए 1 से 4 अप्रेल तक एस.आर. से जुड़े क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग जालोर के सहायक अभियन्ता जितेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि जालोर शहर में स्थित मुख्य पेयजल भण्डारण स्त्रोत कालकाजी एस.आर. में रिसाव के कारण 1 अप्रेल से 4 अप्रेल तक मरम्मत की जायेगी जिसको देखते हुए मालियों का ठाकुर द्वारा, पीटी चैक, लाल पोल, कुम्हारों का वास आदि क्षेत्रों में 1 से 4 अप्रेल तक आगामी पेयजल सप्लाईयां बाधित रहेगी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें