रविवार, 26 मार्च 2017

बाड़मेर, तिलवाड़ा पषु मेले मंे हुआ विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन



थ्जला स्तरीय दर निर्धारण समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 26 मार्च। जिला स्तरीय दर निर्धारित समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे सोमवार को सांय 5.30 बजे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे पंचायत समितियांे की ओर से प्रस्तावित दरांे पर विचार-विमर्श एवं अनुमोदन किया जाएगा। इस बैठक मंे उप वन संरक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी,सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, परियोजना अधिकारी लेखा, सहायक अभियंता सिंचाई उपखंड बाड़मेर, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, खनि अभियंता खान एवं भू विज्ञान विभाग, सहायक श्रम आयुक्त, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग गुणवत्ता नियंत्रण, कोनरा ग्राम पंचायत के सरपंच शाकर खान, सिगोडि़या के सरपंच हनुमानराम बेनिवाल, ग्रामसेवक मूलाराम पूनिया एवं नरपतसिंह देवड़ा, सहायक अभियंता सीडी,जलग्रहण जिला परिषद शामिल होंगे।

तिलवाड़ा पषु मेले मंे हुआ विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन
बाड़मेर, 26 मार्च। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा मंे रविवार को गोवंश एवं उष्ट्र वंश की विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया। इसमंे विभागीय पशु विशेषज्ञांे एवं प्रगतिशील पशुपालक की निर्णायक कमेटी ने सभी संवर्ग की पशु प्रतियोगिताआंे मंे भाग ले रहे पशुआंे का बारीकी से निरीक्षण कर प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे की घोषणा की।

तिलवाड़ा मेले मंे आयोजित नर ऊंट प्रतियोगिता मंे नागोर के सुवालाल का ऊंट प्रथम, हनुमानगढ के चुन्नीलाल का द्वितीय, जालोर के प्रवीण दमामी का तृतीय, जालोर के करनाराम दमामी को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसी तरह मादा ऊंट मंे हनुमानगढ़ के पालाराम के ऊंट को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसी तरह ऊंट सवारी मंे नोहर जोधपुर के भैरूसिंह, जालोर के प्रवीण दमामी, फलसूंड जैसलमेर के गणपत देवासी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा जालोर के सुरेश दमामी को सांत्वना पुरस्कार मिला। बैल जोड़ी मंे बालोतरा के मोहनलाल, पचपदरा के गणपतसिंह, जालमसिंह का बैल क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय तथा विक्रमसिंह के बैल को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं गौ सांड का सांत्वना पुरस्कार जालमसिंह के सांड को मिला। इधर, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं बालोतरा के उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने तिलवाड़ा मेले का भ्रमण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।

इस दौरान विभागीय अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र जोधपुर डा.गोविन्दराम चौहान, संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.नारायणसिंह सोलंकी, जोधपुर के संयुक्त निदेशक डा.अबरार अहमद काजी, उप निदेशक डा.संजय सिंघवी, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा.रमेश चौधरी, डा.परिक्षित पुरोहित, डा.नरेन्द्रसिंह मेड़तिया समेत कई पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें