बुधवार, 22 मार्च 2017

अजमेर राजस्थान दिवस समारोह -2017 संभाग स्तरीय पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न



अजमेर राजस्थान दिवस समारोह -2017

संभाग स्तरीय पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अजमेर, 22 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के तत्वावधान में क्षेत्राीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर द्वारा बुधवार को संभाग स्तरीय पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पटेल स्टेडियम में किया गया। संभाग स्तरीय खेलों के दूसरे दिन अजमेर का वर्चस्व रहा। समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा रहे। वही अध्यक्षता श्री जोरावर सिंह शेखावत ओल्पियन ने की। समारोह में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, एडीएम (द्वितीय) श्री अबु सूफियान चैहान व उपनिदेशक सूचना व जन सम्पर्क श्री महेशचन्द्र शर्मा , थे।

समापन अवसर पर संभागीय आयुक्त ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा अंतिम रस्सा कस्सी का फाइनल मैच देखा। खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू चैधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने विजेता टीमों को प्रमाण पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह ने बताया कि बुधवार को हुए फाइनल मैचों में कबड्डी बालक वर्ग में अजमेर ने नागौर को हराया, रस्सा कस्सी बालक वर्ग में अजमेर ने टोंक को 2-0 से हराया, सतौलिया बालक वर्ग में नागौर ने अजमेर को 1-0 से हराया।

समापन समारोह में प्रशिक्षक श्री प्रवीण ओझा, महिपाल सिंह शेखावत, ओम प्रकाश बारिया, रामनिवास चैधरी, शंकर लाल बुनकर, डाॅ. दिनेश चैधरी, पल्लवी बागड़ी, अजय तुनवाल, नवीन मंत्राी व निर्णायक, शारीरिक शिक्षक व खेल प्रेमी आदि रहे।

जिला स्तरीय मैराथन (मशाल) दौड़ गुरूवार को
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि बुधवार 23 मार्च को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट से राजकीय संग्रहालय तक जिला स्तरीय मैराथन (मशाल) दौड़ का आयोजन किया जाएगा।




पंजाब के राज्यपाल 24 को अजमेर आएंगे
अजमेर, 22 मार्च। पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी. सिंह बदनौर आगामी 24 मार्च को सायं 7.30 बजे भीलवाड़ा से अजमेर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे मेयो काॅलेज अजमेर में आयोजित बोर्ड मिटिंग तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा 26 मार्च को प्रातः 10 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें