बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

बाड़मेर 415 प्रतिभावान छात्राआंे को गार्गी पुरस्कार से नवाजा



बाड़मेर 415 प्रतिभावान छात्राआंे को गार्गी पुरस्कार से नवाजा
बाड़मेर, 01 फरवरी। अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण मंे गार्गी पुरस्कार बालिका प्रोत्साहन एवं प्रियदर्शनी पुरस्कार का वितरण यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौंधरी के मुख्य आतिथ्य एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मलाराम चौंधरी की अध्यक्षता मंे किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौंधरी ने बालिकाआंे को आगे बढ़ने,संस्कारित, बहादुर एवं शालीन रहने की प्रेरणा दी। उन्हांेने विद्यालय को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उप जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम चैधरी ने विद्यालयांे मंे चल रही विभिन्न सरकारी प्रोत्साहन योजनाआंे की जानकारी दी। उन्हांेने बालिकाआंे को 75 फीसदी से भी आगे बढ़कर उच्च शिक्षा मंे नाम कमाने की प्रेरणा दी। संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने बताया कि प्रियदर्शनी पुरस्कार के सामान्य वर्ग मंे कक्षा दशम मंे अक्षिता माहेश्वरी तथा कक्षा 12 मंे विशाखा चांडक ने प्राप्त किया। प्रियदर्शनी पुरस्कार मंे जिले मंे प्रथम स्थान पर रहने वाले कक्षा दस की छात्रा को 10 हजार तथा कक्षा 12 मंे प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्रा को 10 हजार रूपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। बुधवार को आयोजित समारोह के दौरान गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से बाड़मेर पंचायत समिति की 415 बालिकाआंे मंे से कक्षा दसवीं मंे 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली कक्षा 11 की छात्राआंे को प्रथम किश्त के रूप मंे 3 हजार, कक्षा 12 की छात्राआंे को द्वितीय किश्त के रूप मंे 3 हजार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। कक्षा 12 मंे 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली छात्राआंे को उच्च अध्ययन के लिए एक मुश्त पांच हजार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। समारोह के दौरान भामाशाह लीलाराम जांगिड़ परिवार एवं बाड़मेर जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोशिएशन की तरफ से बालिकाआंे के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत मंे संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने सभी आगंतुकांे का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन व्याख्याता जे.पी.शारदा एवं अलका चैधरी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें