गुरुवार, 5 जनवरी 2017

बाड़मेरशहर को व्यवस्थित और बनाने की कवायद शुरू

यातायात प्रबन्ध कमिटी की बैठक सम्पन

बाड़मेरशहर को व्यवस्थित और  बनाने की कवायद शुरू 



शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अब तक हुए कार्यो की समीक्षा।

पिपली चौक से अहिंसा सर्किल नॉन वेंडिंग में शामिल।।हटेंगे अतिक्रमण।।


बाड़मेर जिले यातायात प्रबन्ध सकहकर समिति की बैठक जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को मैराथन समीक्षा बैठक कलेक्टर चेंबर में सम्पन हुई जिसमें बाड़मेर शहर को अतिक्रमणमुक्त करने और शहर को सुन्दर और व्यवस्थित करने के लिए पिछली बैठक में तय एजेंडे पर अब तक हुए कार्यो की समीक्षा की गयी।कई मुद्दों पर कार्य योजना बनाई गयी।बैठक में जिला पुलिस अधोक्षक डॉ गगनदीप सिंगला,उप खण्ड अधिकारी चेतन त्रिपाठी,परिवहन अधिकारी डी डी मेघानी,आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई,ग्रुप फॉर पीपल से रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़,चन्दन सिंह भाटी,थार विकास समिति के महेश पनपालिया,महिला मंडल आगोर बाड़मेर से आदिल भाई ,अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढिडवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।


पिपली चौक से अहिंसा सर्किल नॉन वेंडिंग जॉन में।
आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि शहर में वेंडिंग नॉन वेंडिंग जॉन चिन्हित कर साईं बोर्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया ।आठ जनवरी तक समस्त बोर्ड लगेंगे।पिपली चौक स्व अहिंसा सर्किल तक एरिया नॉन वेंडिंग में होने से समस्त अतिक्रमण हटाये जाएंगे।पुलिस अधीक्षक डॉ गगन दीपसिंगला ने शहर के वेंडर्स के साथ आयुक्त और कमिटी मेम्बर्स की मीटिंग कर उन्हें नॉन वेंडिंग जॉन से हटने के लिए कहा जाए।15 जनवरी तक वेंडर्स को लॉटरी के माध्यम से वेंडिंग जॉन में स्थान आवंटित करने की बात कही।।साथ ही अवैध रखे केबिन जब्त करने के निर्देश दिए।।


आधुनिक यूरिनल और सुलभ काम्प्लेक्स बनेंगे
बाड़मेर शहर के व्यस्तम क्षेत्रो में महिलाओं और पुरुषों के लिए आधुनिक यूरिनल निर्माण और दस् नये सुलभ कॉम्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढिधवाल और कमिटी सदस्य चन्दन सिंह भाटी ने संयुक्त सर्वे कर स्थान चयनित कर आज जिला कलेक्टर को सौंप दिए।तीन यूरिनल ग्रीन टेक द्वारा,शेष भारत विकसा परिषद ,ग्रुप फॉर पीपल ,धारा संसथान के सहयोग से बनेंगे।शहर दस् सुलभ काम्प्लेक्स पूर्व में बने हे उनकी मेंटेनेंस के लिए सुलभ संस्था को लिखा जाएगा।ताकि लोगो को सुविधा का लाभ मिले।नए यूरिनल बावड़ी के पास,गांधी चौक,पालिका बाजार के बाहर,अस्पताल के बाहर,ओवर ब्रिज रेलव्य फाटक के पास,नेहरू युवा केंद्र और पंचायत समिति के बीच स्थान और जिला परिषद के सामने बनाये जायेंगे ।एफ सी आई के सामने नया सुलभ कॉम्लेक्स बनेगा ।गांधी चौक नगर परिषद के पीछे सहित दस् स्थानों पर सुलभ काम्प्लेक्स बनेंगे।रेलवे स्टेशन के बाहर सब्जी मण्डी के पास यूरिनल बनाने के लिए रेल वे प्रशासन से स्वीकृति के लिए आयुक्त को बात करने के लिए अधिकृत किया गया।


फ़ूड स्ट्रीट में लाइटिंग और लाइनिंग की व्यवस्था।

बाड़मेर शहर के लोगो को एक ही स्थान पर फ़ास्ट फ़ूड मिले इसके लिए फ़ूड स्ट्रीट विकसित होगी।महावीर पार्क के पीछे सड़क फ़ूड स्ट्रीट बनेगी।जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने फ़ूड स्ट्रीट में लाइटिंग और लाइनिंग की व्यवस्था के साथ इसको और अधिक आकर्षक बनाने के निर्देश आयुक्त को दिए।।


टेक्सी स्टेंड महावीर पार्क के पीछे शिफ्ट होगा।
वर्तमान में टाउन हॉल के आगे स्थित टेक्सी स्टेंड को महावीर पार्क के पीछे शिफ्ट किया जायेगा।।तथा फूस स्ट्रीट को आश्रय स्थल के आगे से शुरू किया जायेगा।।फ़ूड स्ट्रीट के बाद बचे स्थान पर टेक्सी स्टेंड शिफ्ट होगा।।ताकि आमजन को प्रेज़हनी न हो।इसी तरह अस्पताल में काम आने वाले एम्बुलेंस पूल के नीचे शिफ्ट होगी ।उनके लिए स्थान निर्धारित होगा।।


चौराहों का होगा सौन्दर्यकरण।।स्वयंसेवी संस्थाओं को देंगे गोद।।
बाड़मेर शहर के चौराहे छोटे होंगे साथ ही उन्हें मेट्रो सिटी की तर्ज पर आकर्षक बनाया जायेगा।।चौराहों के सौन्दर्यकरण और विकास के लिए इन्हें स्वयं सेवी संस्थाओं को गोद देने पर जिला कलेक्टर ने सहमति प्रदान की।।भारत विकास परिषद और ग्रुप फॉर पीपल को दो चौराहे गोद देने पर सहमति दी गयी।।और कोई संस्था चौराहे गोद लेना चाहें आवेदन कर सकते हैं।।अम्बेडर सर्किल को छोटा करने के साथ वहां पर्याप्त साफ़ सफाई की व्यवस्था अगले तीन दिन में पूर्ण करने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए।।ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने चौराहा गोद लेने की इच्छा जाहिर थी थी।जिस पर कमिटी ने सहमति प्रदान कर ली।


ई रिक्शा चलाने पर चर्चा।।ऑटो का किराया तय होगा।
बाड़मेर शहर में ऑटो चालकों द्वारा न्यूनतम चालीस से पचास रुपये वसूलने पर अंकुश लगेगा।।शहर के भीतरी भाग में ई रिक्शे रियायत दर पर चलेंगे।पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए की सभी ऑटो चालकों की अगले दो दिन में मीटिंग बुला न्यूसन्तम किराया तय किया जाए।।उन्होंने कहा कि यात्रियों से मनमर्जी से पैसा वसूलना उचित नही हैं।सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन अनुसार किराया तय किया जाए।।शहर के भीतरी भाग में पिपली चौक से कलेक्ट्रेट तक ई रिक्शा चलाया जाए जिसका किराया अधिकतम दस् रुपये हो।।वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा होगी बैंक और कलेक्टरेट तक आने जाने में।


चोयहतं चौराहे को व्यवस्थित करेंगे।गडरा बस स्टेंड का सौन्दर्यकरण होगा।

बाड़मेर के चौहटन चौराहे से समस्त अतिक्रमण हटाये जाने के साथ बस स्टेंड को गडरा चौराहे पर शिफ्ट करने और विशेष सफाई व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये।।चौहटन चौराहे से सिणधरी चौराहे के बीच रखे बेनामी केबिन जब्त किए जाएंगे।।


करेली नाड़ी का होगा कायाकल्प
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना में करेली नाड़ी का जीर्णोद्धार होगा।इसके लिए राजवेस्ट आगे आई ।करेली नाड़ी के मूल स्वरूप को बहाल करने के साथ इसके सौन्दर्यकरण की कार्य योजना बनाने के निर्देश जिला कलेक्टर ने आयुक्त को दिए।दो दिन में योजना बना कर राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने पर सहमति बनी।।


लिंक रोड पर्यटन विकास में सहायक होगी।
सोन तालाब से करेली नाड़ी को लिंक करने यातायात को व्यवस्थित करने तथा बाड़मेर में पर्यटन को विकसित करने के लिए लिंक रोड को अस्तित्व में लाने पर चर्चा हुई।।जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षण ने इसका मौका मुआयना भी किया।कलेक्टर ने कहा कि इस लिंक रोड से शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के साथ सोन ताकब और पहाड़ी मंदिरों को पर्यटन के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी।रावत त्रिभुवन सिंह ने अरिहंत नगर से सोन तालाब तक नगर परिषद द्वरा निर्मित अधूरी सड़क को पूर्ण करने में बढ़ा बन रहे वन विभाग को शाहयोग के लिए लिखने को जिला कलेक्टर से निवेदन किया।।




बैठक में कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी।बीस जनवरी तक समस्त कार्य योजना को अमलीजामा पहना पूर्ण करने के निर्देश दिए।।इससे पहले 16 जनवरी को पुनः यातायात प्रबन्ध समिति की बैठक आहूत कर प्रगति समीक्षा करने का निर्णय लिया गया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें