सोमवार, 30 जनवरी 2017

श्री ब्रह्माजी का मन्दिर पुष्कर दान पात्रा अथवा नए बैंक खाते मे ही दान करें श्रद्धालू देवस्थान विभाग ने जारी किया आदेश



श्री ब्रह्माजी का मन्दिर पुष्कर

दान पात्रा अथवा नए बैंक खाते मे ही दान करें श्रद्धालू

देवस्थान विभाग ने जारी किया आदेश

अजमेर, 30 जनवरी। पुष्कर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री ब्रह्माजी का मन्दिर का महंत श्री सोमपुरी जी के निधन के बाद जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में एक अस्थायी समिति का गठन किया गया है। देवस्थान विभाग ने श्रद्धालूओ से आग्रह किया है कि मन्दिर के लिए दान अथवा भेंट मन्दिर परिसर में लगे दान पात्रा या वर्तमान प्रबंधन समिति द्वारा पुष्कर के पंजाब नेशनल बैंक में खोले गए नए खाते मे ही डाले।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि श्री ब्रह्मा जी का मन्दिर पुष्कर, अजमेर के अध्यक्ष महन्त श्री सोमपुरी जी का आकस्मिक निधन होने के बाद देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा मन्दिर की अन्तरिम प्रशासनिक व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर अजमेर की अध्यक्षता में एक अस्थायी समिति का गठन किया गया है। वर्तमान में मन्दिर का प्रबंध एवं संचालन इसी समिति के द्वारा किया जा रहा है।

अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि श्री ब्रह्मा जी का मन्दिर पुष्कर के पूर्व में गठित प्रन्यास/प्रन्यासियों अथवा प्रन्यास के पूर्व संचालित खाते में किसी भी प्रकार का दान/भेंट एवं चन्दा इत्यादि नहीं देवें।

श्रद्धालु दान अथवा भेंट मन्दिर परिसर में लगे हुए दान-पात्रों में ही डाले अथवा वर्तमान प्रबंधन समिति द्वारा पुष्कर के पंजाब नेशनल बैंक में खोले गए नवीन खाता संख्या- 0825001100000 में ही जमा करावें।




सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारम्भ

वाहन रैली एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

अजमेर, 30 जनवरी। जिला परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा सोमवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र से वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी तथा सुरक्षित यातायात के लिए आमजन को संदेश दिया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि परिवहन नियमों का पालन नहीं करने से अनेक दुर्घटनाएं गठित होती है। इस सप्ताह के माध्यम से आमजन को परिवहन नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग परिवहन नियमों का पालन करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय सिर पर हैलमेट पहनना बोझ लगता है लेकिन यह ऐसा साधन है जो दुर्घटना के समय शरीर के सबसे अहम हिस्से सिर को सुरक्षित रखता है। लोगों को हैलमेट अपना सुरक्षा कवच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सड़क पर चलते समय सभी परिवहनों के नियम का पालन करें। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टेहलयानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

इस मौके पर क्षेत्राीय परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने बताया कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 6 फरवरी तक चलेगा।




 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें