मंगलवार, 17 जनवरी 2017

जैसलमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी 2017 को समारोहपूर्वक आयोजित होगा



जिला परिषद की बैठक 25 जनवरी को
जैसलमेर, 17 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 25 जनवरी, बुधवार को प्रातः 11ः30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर में रखी गई है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने दी।

-----000-----

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को
जैसलमेर, 17 जनवरी। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम की विभिन्न गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए जिला स्वास्थ्य समिति जैसलमेर की बैठक 19 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

----000----

काश्तकारों को बकाया समस्त किष्तों को आगामी 31 जनवरी तक
जमा कराने पर देय ब्याज में शत-प्रतिषत छूट

जैसलमेर, 17 जनवरी। राज्य सरकार उपनिवेषन क्षेत्र की समस्त परियोजनों के काष्तकारो(सभी श्रेणी के आवंटियों, विषेष आवंटन व मोहरबंद नीलामी द्वारा आवंटन आदि) को आवंटित भूमि की कीमत के पेटे बकाया समस्त किष्तों को आगामी 31 जनवरी 2017 तक एकमुष्त जमा करवाने पर देय ब्याज में शत-प्रतिषत छुट प्रदान की गई है।

उपायुक्त उपनिवेषन प्रहलाद कुमार मीणा ने उप निवेषन विभाग के समस्त काष्तकारों से अपील की गई है कि वे अपनी समस्त देय बकाया किष्तों को उक्त निर्धारित की गई तिथि तक एक मुष्त जमा करवाकर ब्याज की छूट का पूरा लाभ उठावें।

----000----

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी 2017 को समारोहपूर्वक आयोजित होगा
जैसलमेर, 17 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोजन के निर्देषानुसार सातवां ‘‘ राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘‘ आगामी 25 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) मातादीन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान जिसकी थीम ‘‘ युवा एवं भावी मतदाता सषक्तिकरण ‘‘ रखा गया है। उन्होंनें बताया कि इस दिवस के उपलक्ष में समारोह विभिन्न स्तरों पर जिला/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय एवं मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित किए जाएगें।

----000----

व्यवसायिक कौषल एवं दक्षता प्रदर्षनी का हुआ शुभारम्भ
जैसलमेर, 17 जनवरी। व्यवसायिक कौषल एवं दक्षता प्रदर्षनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बी. एल रमन, सचिव नगर विकास न्यास(यूआई.टी.), जैसलमेर, अध्यक्ष महेन्द्र व्यास, समाजसेवी, विषिष्ठ अतिथि रूपेष मेनन, जिला प्रबन्धक आर.एस.एल.डी.सी एवं विषिष्ठ अतिथि नाथूराम पार्षद द्वारा फीता काटकर किया गया। समस्त व्यवसायों द्वारा प्रदर्षनी के लिए तैयार किये गये चार्ट, माॅडल, औजार-उपकरण इत्यादि का अतिथियों द्वारा अवलोकन कर कार्य को सराहा व्यवसायिक कौषल एवं दक्षता प्रदर्षनी समारोह में पधारे अतिथिओं का माल्यार्पण संस्थान के स्टाफ द्वारा किया गया। संस्थान प्रधान इन्द्राराम गेंवा द्वारा तकनीकी प्रषिक्षण एव कौषल के महत्व के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि बी. एल रमन, सचिव नगर विकास न्यास(यूआई.टी.), जैसलमेर द्वारा जोसीले उद्वबोधन सील प्रषिक्षणार्थियों को अपने-अपने व्यवसायों में दक्षता हासिल कर हुनर को रोजगार का साधन बनाने के लिए आहवान किया। समारोह के अध्यक्ष महेन्द्र व्यास द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को उत्साहवर्धन किया पूर्ण रूप से कौषल होकर देष व समाज सेवा करने का आहवान किया। विषिष्ठ अतिथि रूपेष द्वारा छात्रों को व्यवसाय में सिखाये जानंे वाले हुनर को ग्रामीण क्षैत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रसार-प्रचार करने का सन्देष दिया। समारोह में संस्थान के समूह अनुदेषक मनमोहन चैहान, अनुदेषक पुरूषोत्तम जोषी, मकबूल अली, चन्द्र सिंह, विकास दवे, रवि षेरा, सुजान सिंह भाटी, समीर सिंहजी, सुरेन्द्र सिंह, नाथूराम इन्सार अली खंगारराम, प्रवीण जोषी, देवानन्द एवं समस्त स्टाफ के उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुदेषक सतीष पुरोहित द्वारा किया गया।




-----000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें