गुरुवार, 12 जनवरी 2017

बाड़मेर पुलिस ढाणी में छुपाकर रखे 24 किलोग्राम पोस्त डोडे बरामद करने मे सफलता



बाड़मेर पुलिस  ढाणी में छुपाकर रखे 24 किलोग्राम पोस्त डोडे बरामद करने मे सफलता
डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक, बाडमेर के निर्देषानुसार मादक पदार्थो की तस्करी रोकथाम अभियान के तहत श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री रामनिवास सुण्डा पुलिस उप अधीक्षक वृत गुड़ामालानी के नेतृत्व में गठित टीम श्री सुरेष सारण उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धौरीमना मय श्री रावताराम स.उ.नि. श्री पुरखाराम हैड कानि, जयवीरसिह कानि, आम्बाराम कानि द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर डोडा पोस्त तस्कर आसूराम पुत्र सोनाराम जाति सुथार निवासी खुमे की बेरी दूधू को गिरफ्तार कर उसके कब्जा सेे 24 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर सफलता हासिल की गई।

दुधू मे आसूराम पुत्र सोनाराम जाति सुथार निवासी खुमे की बेरी दूधू वाला अवैध पोस्त डोडा की तस्करी मे पिछले काफी समय मंे लिप्त होने की सूचना मिलने पर श्री सुरेष सारण थानाधिकारी पुलिस थाना धौरीमना मय श्री रावताराम सउनि व स्टाफ द्वारा गुप्त सुचना संकलन कर मुखबीर की सूचना पर आसूराम पुत्र सोनाराम जाति सुथार निवासी खुमे की बेरी दूधू के रहवासी घर की तलाषी लेकर आसूराम के कब्जा से 24 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर गिरफतार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री राजेष कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रागेष्वरी द्वारा किया जा रहा है। तस्कर आुसराम से पुछताछ जारी है।

अवैध शराब जब्त करने में सफलता

श्री चुन्नीलाल उ.नि. पुलिस थाना गिराब मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद अम्बेडकर नगर राणासर में मुलजिम राजुराम पुत्र केवाराम जाति मेगवाल निवासी अम्बेडकर नगर राणासर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 192 पव्वे देषी घुमर शराब व 18 बोतल बुलट बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार

श्री शैतानसिंह हैड कानि. 126 पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर रेल्वे स्टेषन समदड़ी में मुलजिम विक्रम पुत्र श्री धुड़ाराम जाति नट निवासी दुध डेयरी के पास बालोतरा को अंको पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ व एक को हानि पहुंचाने जुआ खेलते को गिरफ्तार कर 1130 रूपये की जुआ राषि बरामद कर पुलिस थाना समदड़ी पर प्रकरण संख्या 11 दिनांक 11.1.17 धारा 13 आरपीजीओ के तहत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें