मंगलवार, 10 जनवरी 2017

शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर

शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर
शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर

जोधपुर रेंज पुलिस को रविवार बड़ी कामयाबी मिली है और पुलिस ने अंतराज्यीय शराब तस्करी गैंग और मुबंई के व्यापारी के अपहरण की वारदात का पर्दाफाश किया है. पकड़ी गई शराब तस्करी गैंग का वार्षिक टर्नऑवर 1800 करोड़ रुपय तक था.

इस तस्कर का नाम प्रकाश गोदारा है और यह तस्कर अपनी गैंग के साथ मिल कर अंतराज्यीय शराब तस्करी करता था. पंजाब और हरियाण से शराब खरीदकर राजस्थान के रास्ते गुजरात भेजता था.

शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, साल में 1800 करोड़ रुपए का था टर्नऑवर

demo pic

प्रति ट्रक इन का मुनाफा सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. यह गैंग एक ट्रक से लगभग डेढ़ लाख रुपए तक मुनाफा कमाते थे. इस हिसाब से इस गैंग का लाभ एक साल में 1800 करोड़ रुपय हो जाता था.

पकड़ा गया आरोपी प्रकाश गोदारा बहुचर्चित मुंबई के व्यापारी मोहनलाल प्रजापत अपहरण के मामले का मुख्य आरोपी भी है. इस गैंग ने व्यापारी से 70 लाख रुपए की फिरौती वसूली थी. गैंग से दो ट्रक, दो एस्कॉर्ट वाहन, लेपटॉप, 30 मोबाइल सिमकार्ड भी बरामद हुए हैं.

पकड़ी गई गैंग आधुनिक संसाधनों का प्रयोग करती थी. बार-बार फोन बदलना और जीपीएस का प्रयोग कर अपने वाहनों पर भी नजर रखती थी. गैंग एक निश्चित किलोमिटर के बाद अपना ड्राइवर भी बदल देती थी. ड्राइवरों को भी आपस में बात करने की अनुमती नहीं दी गई थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें