सोमवार, 9 जनवरी 2017

बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर में नगर परिषद ने अतिक्रमण कर बैठे 10 स्टांप वेंडरों के शेड हटाए


कलेक्ट्रेट परिसर में नगर परिषद ने अतिक्रमण कर बैठे 10 स्टांप वेंडरों के शेड हटाए 


बाड़मेर | कलेक्ट्रेटपरिसर में मुख्य द्वार से अटल सेवा केंद्र तक नाले पर काबिज स्टांप वेंडरों के अतिक्रमण हटाए गए। नगरपरिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि कलेक्ट्रेट में गंदे पानी की निकासी के नाले पर लंबे समय से स्टांप वेंडरों ने कब्जा कर रखा था। अतिक्रमण चिन्हित करने के बाद वेंडरों को नोटिस दिए गए। इसके बावजूद कब्जा नहीं हटाने पर रविवार को अतिक्रमण रोधी दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से अटल सेवा केंद्र तक करीब 10 वेंडरों के लगाए टीन शेड, फर्नीचर हटाया गया। इसके अलावा परिसर में कई जगह अतिक्रमण चिन्हित है। अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए जाएंगे। फोटो: कलेक्ट्रेट परिसर में बने स्टांप वेंडरो टाईपिस्टो के टीनशेड को जेसीबी से हटाते हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें