बुधवार, 21 दिसंबर 2016

बाड़मेर जिला विकास प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन,रसद विभाग लगाएगा विशेष शिविर



बाड़मेर जिला विकास प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन,रसद विभाग लगाएगा विशेष शिविर
बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के सफलतम तीन वर्ष के उपलक्ष्य मंे आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी गुरूवार को अंतिम दिन आमजन के अवलोकनार्थ रहेगी।

जिला विकास प्रदर्शनी मंे प्रदर्शित की गई राज्य सरकार की उपलब्धियांे एवं विकास योजनाआंे संबंधित फोटोग्राफ आमजन गुरूवार को देख सकेंगे। जिला स्तरीय समारोह के अंतिम दिन आदर्श स्टेडियम मंे रसद विभाग की ओर से विशेष शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर मंे आमजन को पास मशीन से राशन वितरण, अन्नपूर्णा भंडार समेत रसद विभाग की विभिन्न योजनाआंे एवं प्रावधानांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

सिलोकोसित पीडित श्रमिकों को एक-एक

लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 21 दिसंबर। सिलोकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर जिले के गणेशाराम पुत्र बस्ताराम निवासी गंगावास तहसील पचपदरा, कुम्भाराम पुत्र नारायणराम केशरपुरा ग्राम पंचायत गंगापुरा तहसील पचपदरा, टीकमाराम पुत्र सोनाराम मेगवाल भीम मेगवालों की ढाणी ग्राम हापानाडा तहसील पचपदरा, लाधुराम पुत्र किरताराम मेगवाल रोडवाखुर्द तहसील पचपदरा तथा फूसाराम पुत्र सूखराम मालासर तहसील गिडा को एक-एक लाख रूपए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।

राज्य सरकार के तीन वर्ष के उपलक्ष्य मंे डिस्काम का विशेष शिविर

विद्युत समस्याओं का हुआ मौके पर निस्तारण

बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को विद्युत विभाग के शिविर का आयोजन अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन एवं अधिशाषी अभियंता भैराराम चैधरी के देख-रेख में आयोजित किया गया।

शिविर में डिस्काॅम के अधिकारियांे की ओर से तीन वर्ष मंे किए गए कार्यो के अलावा नवीनतम योजनाओं के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना की आमजन को जानकारी दी गई। शिविर में कई उपभोक्ता एवं ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुए जिसमंे ढ़ीले तार, टेढ़े पोल को सही करना, बिल संशोधन शामिल था। इस पर उपभोक्ताओं की इस समस्याओं के लिए संबंधित सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को निर्देश देकर समस्या का मौके पर ही निस्तारण कराकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। शिविर में सहायक अभियंता शहर प्रथम एवं द्वितीय तथा अभियंतागण उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें