मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

बाड़मेर राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित


जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक कल
बाड़मेर, 20 दिसंबर। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर को सायं 4.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

-0-
बाड़मेर  राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 20 दिसम्बर। वर्ष 2017 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु 27 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम 1970 के तहत की जानी है। उन्होने बताया कि जिले में कार्यरत अभिभाषक जो राजस्व शपथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है, वे राजस्व न्यायालय वार (अर्थात बाडमेर, बालोतरा, रामसर, पचपदरा, सिवाना, बायतु, शिव, गुडामालानी, चौहटन, सिणधरी, सेडवा, धोरीमना, गडरारोड, गिडा, समदडी) अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

आवेदन पत्र में संबंधित अभिभाषक अपने पंजीकरण संख्या, नियुक्ति स्थान, संबंधित बार एसोसियेशन के अध्यक्ष/सचिव की अभिशंषा सहित अपने आवेदन पत्र 27 दिसम्बर, 2016 तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आज
बाडमेर, 20 दिसम्बर। उद्योग विभाग, राज. वित निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से उद्योग स्थापना एवं प्रेरित करने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि 21 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे लघु उद्योग मण्डल कार्यालय बालोतरा तथा 27 दिसम्बर को पंचायत समिति कार्यालय बायतु में एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना के आवेदन पत्रों की जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र एवं युवा उद्यमियों के यूएम आवेदन पत्र ऑन लाईन तैयार करवाए जाएगें। इसके अलावा राज. वित्त निगम द्वारा भी ऋण आवेदन पत्र तैयार कराये जाएगें। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं कीे जानकारी भी दी जाएगी।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें