बुधवार, 21 दिसंबर 2016

बाड़मेर राजपूत समाज ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा


बाड़मेर  राजपूत समाज ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

बाड़मेर 21.12.201़6

आज बाड़मेर के राजपूत समाज ने गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चुतरसिंह हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से करवाई जाए। ज्ञापन के बाद महावीर पार्क में राजपूत समाज की सभा आयोजित हुई जिसको सम्बोधित करते हुए प्रवीणसिंह आगौर ने कहा 25 जून की रात को चुतरसिंह नाम के 19 वर्षीय युवक का पुलिस ने फर्जी एनकाउण्टर करके मार दिया। इसके कारण राजपूत समाज में भारी आक्रोष फैल गया और सरकार ने उस आक्रोष को शंात करने के लिए राजूतप समाज से समझौता किया था कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाएगी। लेकिन अभी तक 5 महिने बीत गए है लेकिन सीबीआई जांच नहीं हुई है इस कारण राजपूत समाज वापस इस मांग को लेकर आन्दोलन कर रहा है। चुतरसिंह संघर्ष समिति के संयोजक वकील छैलसिंह लूणू ने कहा कि सरकार को 5 दिन का अल्टीमेंटम दिया गया है सीबीआई जांच की मांग मान ली जाए नही ंतो 25 दिसम्बर को चुतरसिंह संघर्ष समिति द्वारा जंतर मंतर दिल्ली में धरना प्रदर्षन व अनषन शुरू किया जाएगा। 5 जनवरी को मनोजसिंह न्यागली, सुखदेव सिंह गोगामेढी, महावीरसिंह सरवड़ी के नेतृत्व में जैसलमेर महापड़ाव व धरना प्रदर्षन किया जाएगा। उसके बाद भी सरकार मांग नहीं मानती है 8 जनवरी को बाड़मेर महापड़ाव किया जायेगा।

रघुवीरसिंह तामलोर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजपूत समाज के साथ सरकार ने धोखा किया है इसका सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दलपतसिंह सणाउ, ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस धोखे का खामियाजा सरकार को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। समाज इस मामले को लेकर पुरे प्रदेष में आन्दोलन करेगा।

भोमसिंह बलाई ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया, आज ये रहे उपस्थित - प्रेमसिंह महाबार, मोहनसिंह झाला, लूणसिंह भाटी, देवीसिंह ताणू, जोगराज सिंह महाबार, रघूवीरसिंह तामलोर, गुमानसिंह महाबार, सुमेरसिंह दानजी की होदी , नवलसिंह बलाई, स्वरूपंिसह मुलाणा, महेन्द्रसिंह हड़वा, महिपालसिंह धारवी, लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया, राणसिंह मारूड़ी, दलपतसिंह दरूड़ा, भेरसिंह आकोड़ा, छुगसिंह दूधवा, मनोहरसिंह गुगड़ी, विक्रमसिंह कोटड़ा, धर्मसिंह महाबार, राजूसिंह भूरटिया, गणपतसिंह मीठड़ा, दलपतसिंह सणाउ, आसूसिंह मीठड़ा, जालमसिंह जालीपा, गणपतसिहं षिवकर, बाबूसिंह महाबार, हमीरसिंह रेडाणा सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें