शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

अशरफ अली के बाड़मेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत



मैं जमीन से जुड़कर हर गरीब का दर्द का साथी बनूंगा-अशरफ अली

अशरफ अली के बाड़मेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत


बा़मेर 23 दिसम्बर। अशरफ अली राजस्थान उर्दू एकेडमी के अध्यक्ष बनने के बाद बाडमेर आने पर जिलानी जमता व मुस्लिम समाज ने रेल्वे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागतम किया। अशरफ अली ने कहा कि प्रदेश में उर्दू को बढावा देने के लिए योजनाएं बनाई जायेगी। उर्दू शिक्षको की नियुक्तियां और उनके विकास को लेकर उठाये जा रहे कदमो के लिए सरकार से सहयोग मांगा जायेगा। उर्दू भाषा हिन्दी भाषा के समान लोक प्रिय हो, हर जाति से सीखे, यह मेरा प्रयास रहेगा। उन्होने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर काफी तादात में अल्पसंख्यक आज भी मूल भूत सुविधाओं से वंचित हैं। उनके विकास के लिए मैं तत्पर रहकर विकास करूंउगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में सिंधी मुस्लिम विकास बोर्ड गठन करने के लिए पुरा प्रयास करूंगा ताकि पिछडे हुए समाज को मुख्य धारा लाने का प्रयास रहेगा। उन्होने कहा कि मैं हमेशा जमीन से जुड़कर गरीबों के दर्द का साथी बनूंगा, और प्रदेश में अल्पसंख्यक हितार्थ योजनाएं को लागू कराने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष नाथु खां समेजा ने कहा कि वसुन्धरा राजे सिन्धिया ने हम पर विश्वास जताकर अशरफ अली को चेयरमेन बनाया है, हम सभी वसुन्धरा राजे के विश्वास पर खरा उतरेंगे। इससे पहले गुरुवार को जयपुर में उन्होंने राजस्थान उर्दू अकादमी के अध्यक्ष पद का पदभार जयपुर में ग्रहण किया था। उनके साथ समाज सेवी तन सिह चोहान, भाजपा नेता वकील रुप सिह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नाथु खा समेजा, हज सेवक बच्चू खा कुभार सचिव मोहजम खा ने पद ग्रहण कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें