सोमवार, 19 दिसंबर 2016

गुप्तकालीन सिक्कों की बरामदगी जारी, संख्या हुई 17, पुलिस ने किया बडी सफलता मिलने का दावा

गुप्तकालीन सिक्कों की बरामदगी जारी, संख्या हुई 17, पुलिस ने किया बडी सफलता मिलने का दावा
 गुप्तकालीन सिक्कों की बरामदगी जारी, संख्या हुई 17, पुलिस ने किया बडी सफलता मिलने का दावा

मालपुरा. कड़ीला ग्राम पंचायत के जानकीपुरा गांव की दबडिय़ा नाडी से खुदाई में निकले गुप्तकालीन सिक्कों को बरामद करने में पुलिस को नियमित सफलता मिल रही है।

डिग्गी थाना पुलिस ने सोमवार को सोने के दो सिक्के और बरामद किए हैं। इससे सिक्कों की संख्या अब 17 हो गई है।

डिग्गी थाना प्रभारी प्रेमसिंह नाथावत ने बताया कि सोमवार को कलमण्डा निवासी सुगना पत्नी दुर्गालाल बैरवा ने थाने में पहुंच सोने का एक सिक्का पुलिस को सौंपा।

इसके अलावा एसआई मुकेश यादव व सत्यनारायण चौधरी के दल ने टोंक में पूछताछ के बाद टोंक निवासी मुरारी लाल पुत्र शिवलाल से सोने का एक सिक्का बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि सिक्कों के बारे में लोगों से पूछताछ व बरामदगी जारी है। जल्द ही पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें