शनिवार, 24 दिसंबर 2016

बाड़मेर पोश मशीन से वितरण नही करने के कारण 1 उचित मूल्‍य दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलम्बित एवं 10 उचित मूल्‍य दुकानदरों को दिये नोटिस

पोश मशीन से वितरण नही करने के कारण 1 उचित मूल्‍य दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलम्बित एवं 10 उचित मूल्‍य दुकानदरों को दिये नोटिस 




बाड़मेर राज्यद सरकार द्वारा अन्तिर जिला जॉच हेतु जॉच दलों का गठन कर निर्देशित किया गया कि ये दल जिलें में कम से कम 100 उचित मूल्या दुकानो एवं अन्न पूर्णा भण्डा्रों का निरीक्षण करेंगेाा जॉच दल द्वारा दिनांक 21/12/2016 को ग्राम सेवा सहकारी समिति, उचित मूल्यर दुकानदार, सरणु के अन्पू्या र्णा भ्डाु   र एवं उचित मूल्य  दुकान का निरीक्षण किया ा वक्ते निरीक्षण दुकान बन्द  पायी गयी, सूचना के बावजूद उचित मूल्यउ दुकानदार उपस्थित नही हुआ एवं जिले के उचित मूल्यक दुकानदारों द्वारा पोश मशीन से किये गये वितरण कार्य की जॉच करने पर पाया कि इस दुकानदार द्वारा उपभोक्ताम पखवाडे के दौरान पोश मशीन से एक भी टान्जेपक्शमन नही किया गया हैा उक्तश अनियमितताओं के मध्यमनजर उचित मूल्या दुकानदार को जारी प्राधिकार पत्र नि‍लम्बित किया गया है एवं जिन उचित मूल्यज दुकानदारों द्वारा पोश मशीन से कम टान्जेकक्शसन किये है ऐसे 10 उचित मूल्यच दुकानदारों को नोटिस जारी कर उनको निर्देशित किया गया कि दिनांक 31/12/2016 तक सम्पूनर्ण टान्जेउक्शतन पोश मशीन से कर कार्यालय में जवाब प्रस्तुसत करें अन्य2था इनके खिलाफ भी निलम्बपन की कार्रवाई की जावेगीा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें