शुक्रवार, 15 मई 2015

अजमेर बंद का रहा मिला जुला असर

अजमेर बंद का रहा मिला जुला असर


अजमेर| अजमेर में नगर निगम की अवैध व्यावसायिक भवनो को सीज करने की कार्रवाई के विरोध में अजमेर व्यापारिक संघ ने अजमेर बंद करके अपना विरोध जताया है। अजमेर बंद का मिला जुला असर भी देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां बाजार में दुकाने और प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं शहर की अंदरुनी गलियों में दुकाने खुली रही। सिटी बस टेंपो का संचालन भी बंद से प्रभावित नहीं हुआ।

market-close-in-ajmer-54654

दरअसल अजमेर व्यापारिक महासंघ ने अजमेर बंद को शांतिपूर्ण करने की घोषणा की थी। इसका असर देखने को भी मिल रहा है। महासंघ ने बंद के दौरान कोई सख्ती नहीं की। यही वजह है कि बंद का मिला जुला असर है। व्यापारियों का आरोप है कि अवैध व्यावसायिक भवनो के लिए नगर निगम की ओर से किया गया सर्वे गलत है।

अजमेर शहर में लाखों अवैध व्यावसायिक भवन और निर्माणाधीन भवन है। मगर नगर निगम ने चुनिंदा भवनों को सर्वे में शामिल किया। व्यापारियों ने नगर निगम की कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण बताया। व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम के खिलाफ व्यापारी अपने आंदोलन को ओर तेज करेंगे। वहीं हाईकोर्ट में भी व्यापारियों ने अपना पक्ष रखने के लिए वकील खड़ा किया है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें