शनिवार, 16 मई 2015

भीलवाड़ा। स्कूल के प्रिंसिपल ने चपरासी से कराया घर का झाड़ू पोछा, नहीं करने पर दी नौकरी से निकालने की धमकी

भीलवाड़ा। स्कूल के प्रिंसिपल ने चपरासी से कराया घर का झाड़ू पोछा, नहीं करने पर दी नौकरी से निकालने की धमकी


भीलवाड़ा। मांडलगढ़ के सरकारी मॉडल स्कूल में एक प्रिंसिपल की चौकीदार पर दबंगई का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है। जिसमें प्रिंसिपल व चपरासी के बीच मोबाइल पर बातचीत में प्रिंसिपल ने घर का काम नहीं करने पर चौकीदार को नौकरी से निकलने की धमी दे डाली।

overbearing-school-principal-in-madalgarh-of-bhilwara-rajasthan-55655


एम.बी. राजकीय मॉडल स्कूल में प्रिंसिपल के बनवारी लाल जीनगर पर ऑडियो क्लिप के साथ आरोप लगाया है कि वह अपने घर पर काम करने के लिए धमकाता है और फोन पर ही उससे अपशब्द बोलता है। ऑडियो क्लिप से पता चलता है कि प्रिंसिपल व चैकीदार के बीच करीब पांच मिनट तक मोबाइल फोन पर हुई बातचीत में चर्चा हुई है।

प्रिंसिपल की धमकी भरे फोन के बाद चौकीदार ने जिला कलेक्टर से शिकायत की है। इस बात से जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया है। चौकीदार प्रभुलाल व नारायण लाल माली ने बताया कि प्रिंसिपल और उसकी पत्नी उन्हें घर बुलाकर बंगले की साफ सफाई और गार्डन में मिट्टी डलाने का काम करवाता हैं। चौकीदार ने बताया कि उनसे प्रिंसिपल के बंगले के शौचालय तक भी साफ कराया गया है। चौकीदारों को मिलने वाली पगार में से भी कमीशन की मांग प्रिंसिपल ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें