शुक्रवार, 15 मई 2015

बाड़मेर डायरी बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

 बाड़मेर डायरी बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

न्याय आपके द्वार अभियान 

सरकार आम आदमी को राहतपहुंचाने को कृत संकल्प- चैधरी
बाडमेर, 15 मई। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैघरी ने कहा है कि राजस्थान सरकार आम आदमी को राहत पहंुचाने को कृत संकल्प है तथा मंहगी न्याय प्रणाली से निजात दिलाने को न्याय आपके द्वार अभियान वरदान साबित होगा।

चैधरी ने शुक्रवार को दोपहर पश्चात् कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व लोक अदालत अभियान की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को पीडित लोगों को राहत पहुंचाने को तत्परता दिखाने को कहा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बजट में राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर वर्षो से बकाया मामलों को निपटाने की घोषणा की थी। इसके अन्तर्गत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।

चैघरी ने बताया कि बाडमेर जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत के माध्यम से लम्बित प्रकरणों में त्वरित निर्णय कर निस्तारण किया जाना संभव है। इससे आम नागरिकों को व्यापक स्तर पर राहत मिल सकती है। इस परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार के स्तर पर लिये गये निर्णयाानुसार जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान का आयोजन आगामी 18 मई, से 15 जुलाई, 2015 तक किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभियान के तहत पंचायतवार शिविर लगाए जाएगें। उन्होने अभियान के लिए उपखण्ड अधिकारियों को पूर्व तैयारी के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि निर्धारित शिविर से पूर्व संबंधित पंचायत के राजस्व मामलों को चिन्हित कर सभी संबंधित पक्षकारों तथा उनके पैरोकारों को सूचित कर दिया जाए। साथ ही शिविर के दिन शिविर स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होने वकीलों से इसमें सहयोग की अपील की।

इस मौके पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि राजस्व लोक अदालत में राजस्थान काश्तकार अधिनियम के तहत दायर मुकदमों अन्तर्गत धारा 53, 88, 188, 183, पत्थरगढी, सीमाज्ञान, एलआर एक्ट की धारा 136 के अन्तर्गत लम्बित प्रार्थना पत्र, इजराय के प्रार्थना पत्र आदि का निस्तारण किया जाएगा। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर के न्यायालय में लम्बित नामान्तरकरण, धारा 91 की लम्बित अपीलों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। राजस्व न्यायालय में लम्बित वादों व प्रार्थना पत्रों के परिप्रेक्ष्य में अन्य प्रकार के प्रकरण आवश्यकतानुसार लोक अदालतों में विचारण हेतु रखे जाएगें।

जिला कलक्टर ने बताया कि इसके अतिरिक्त उक्त दिवस पर राजस्व संबंधी अन्य कार्य भी सम्पादित किए जाएगें। इनमें ग्राम पंचायत के लम्बित सभी नामान्तरकरणों का निस्तारण, पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के नवीन प्रकरण दर्ज कर अभियान दिवस पर निस्तारण, सीमाज्ञान के लिये आवेदन संग्रहण किया जाना तथा 15 जून, 2015 से पूर्व निस्तारण, लम्बित गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी दिया जाना, राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटियों का शुद्धिकरण, नवीन राजस्व ग्रामों के लिये नोम्र्स के अनुसार प्रस्ताव तैयार किया जाना, ग्राम पंचायत की राजस्व संबंधी शिकायतों का चिन्हीकरण एवं निस्तारण के लिए समयबद्ध कार्यक्रम आदि शामिल है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 18 मई, 2015 से 15 जुलाई, 2015 के मध्य किया जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में मुकदमों की संख्या 10 या इससे भी कम है, तो ऐसी स्थिति में स्थानीय परिस्थिति के अनुसार एक से अधिक ग्राम पंचायतों को सम्मिलित कर किसी एक ग्राम मुख्यालय अथवा संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय पर आयोजित की जा सकती है।

इस मौके पर विधायक लादुराम विश्नोई, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, बार कौसिंल के अध्यक्ष धनराज जोशी समेत प्रधान, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार मौजूद थे।

पुस्तिका का विमोचन

जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी ने शुक्रवार को बाडमेर में न्याय आपके द्वार अभियान की पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होने रेबिन खोलकर पुस्तिका को जारी किया।

-0-

न्याय आपके द्वार अभियान

राजस्व लोक अदालतों का आगाज सोमवार से

बाडमेर, 15 मई। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 18 मई से 15 जुलाई के मध्य राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व संबंधी कार्य सम्पादित किए जाएगें।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत सोमवार 18 मई को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में हाथीतला, शिव उपखण्ड क्षेत्र में रोहिडी, बायतु उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत चिडिया, रामसर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत चाडी, गुडामालानी उपखण्ड क्षेत्र में उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी, सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत गुडा तथा चैहटन उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत बीजराड में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में 21 मई को ग्राम पंचायत उण्डखा, राणीगांव व बलाउ हेतु उण्डखा में, 25 मई को ग्राम पंचायत सुरा व बोला हेतु सुरा में, 27 मई को ग्राम पंचायत मीठडा, गरल व खुडासा हेतु मीठडा में तथा 29 मई को ग्राम पंचायत सरली, गंगासरा व सांजटा हेतु आदर्श सेवा केन्द्र सरली में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार शिव उपखण्ड क्षेत्र में 19 मई को ग्राम पंचायत आरंग में, 20 मई को ग्राम पंचायत राजबेरा में, 21 मई को ग्राम पंचायत खबडाला में, 22 मई को ग्राम पंचायत नीम्बला में, 23 मई को ग्राम पंचायत जैसिन्धर गांव व जैसिन्धर स्टेशन के लिए जैसिन्धर गांव में, 25 मई को ग्राम पंचायत बालेवा व रेडाणा हेतु बालेवा में, 26 मई को ग्राम पंचायत स्वामी का गांव में, 27 मई को ग्राम पंचायत खलीफे की बावडी व शहदाद का पार हेतु खलीफे की बावडी में, 28 मई को ग्राम पंचायत मूंगेरिया व बालासर हेतु बालासर में, 29 मई को ग्राम पंचायत ताणू मारजी व फोगेरा हेतु फोगेरा में तथा 30 मई को ग्राम पंचायत राजडाल में अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

बायतु उपखण्ड क्षेत्र में 19 को बायतु भोपजी, 20 को सन्तरा, 21 को कानोड, 22 को ग्राम पंचायत कोसरिया व हूडों की ढाणी हेतु कोसरिया में, 25 मई को ग्राम पंचायत खारापार व चीबी के लिए खारापार में, 26 मई को छीतर का पार में, 27 मई को शहर, 28 को माडपुरा बरवाला तथा 29 मई को ग्राम पंचायत बायतु पनजी अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

रामसर उपखण्ड क्षेत्र में 19 मई को ग्राम पंचायत भीण्डे का पार व सजन का पार हेतु भीण्डे का पार में, 25 मई को चाडार मदरूप में तथा 26 मई को ग्राम पंचायत भवन रामसर में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र में 19 मई को ग्राम पंचायत कोशलू व नेहरों की ढाणी हेतु कोशलू में, 21 को आडेल में, 23 को निम्बलकोट में, 26 को सणपा मानजी, होडू व लूखों की ढाणी हेतु होडू में, 28 मई को ग्राम पंचायत कादानाडी व पांयला खुर्द हेतु पायंला खुर्द में तथा 30 मई को ग्राम पंचायत सारणों का तला व बिलासर हेतु बिलासर में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

गुडामालानी उपखण्ड क्षेत्र में 22 को नगर, 25 को नया नगर, 27 को मंगले की बेरी तथा 29 मई को अटल सेवा केन्द्र धोलानाडा में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

बालोतरा उपखण्ड में 19 मई को ग्राम पंचायत पचपदरा, गोपडी, कुडी, भांडियावास व मण्डापुरा हेतु पचपदरा में, 21 मई को ग्राम पंचायत पाटोदी, रिछोली, चिलानाडी, कालेवा, सांगरानाडी, भाखरसर, भगवानपुरा व केसरपुरा हेतु पाटोदी में, 27 मई को ग्राम पंचायत मण्डली, नागाणा, कोरणा व गंगावास हेतु मण्डली में तथा 28 मई को ग्राम पंचायत सराणा व मूंगडा हेतु मूंगडा में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

धोरीमना उपखण्ड क्षेत्र में 21 मई को ग्राम पंचायत खारी व जाम्भाजी का मंदिर हेतु अटल सेवा केन्द्र खारी में, 22 मई को ग्राम पंचायत राणासर कल्ला व कोलियाना हेतु राणासर कल्ला में, 27 मई को ग्राम पंचायत मांगता व मेगवालों का तला हेतु मांगता में, 28 मई को शौभाला जेतमाल में तथा 29 मई को अटल सेवा केन्द्र बोर चारणान में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में 21 मई को ग्राम पंचारयत धारणा व सिणेर हेतु धारणा में, 22 मई को ग्राम पंचायत मीठोडा में, 23 मई को ग्राम पंचायत मवडी, 25 को ग्राम पंचायत रामपुरा में, 26 मई को ग्राम पंचायत अजीत व खेजडियाली हेतु अजीत में, 28 मई को ग्राम पंचायत रानीदेशीपुरा व भलरों का वाडा हेतु रानीदेशीपुरा में तथा 29 मई को ग्राम पंचायत समदडी व समदडी स्टेशन हेतु समदडी में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

चैहटन उपखण्ड क्षेत्र में 19 को ग्राम पंचायत सेडवा, जानपालिया व बीसासर हेतु सेडवा में, 20 मई को ग्राम पंचायत सालारिया व पूंजासर हेतु सालारिया में, 21 मई को ग्राम पंचायत गुमाने का तला व बावडी कला हेतु बावडी कला में, 22 मई को ग्राम पंचायत बाखासर व साता हेतु बाखासर में, 25 मई को ग्राम पंचायत धनाऊ व श्रीरामवाला हेतु धनाऊ में, 26 मई को ग्राम पंचायत बुरहान का तला, सांवा, तालसर व गौहड का तला हेतु बुरहान का तला में, 27 मई को ग्राम पंचायत बाछडाउ व सोडियार हेतु बाछडाऊ में, 28 मई को ग्राम पंचायत रमजान की गफन व भोजरिया हेतु भोजारिया में, 29 मई को ग्राम पंचायत भैरूडी व ओगाला हेतु ओगाला में तथा 30 मई को ग्राम पंचायत आलमसर व दीनगढ हेतु अटल सेवा केन्द्र आलमसर में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-0-

श्री योजना के क्रियान्वयन के संबंध में ग्राम सेवकों की कार्यशाला 18 को
बाडमेर, 15 मई। श्री योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बाडमेर पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 18 मई को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में किया जाएगा।

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज

बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे


बाडमेर, 15 मई। राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी आज बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भ्छााग लेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे।

निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी शनिवार 16 मई को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे 17 मई को प्रातः 10.00 बजे टापरा जाएगें तथा टापरा से पुनः 2.00 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। चैधरी 18 मई को प्रातः 10.00 बजे बालोतरा में राजस्व लोक अदालत कार्यक्रम में भाग लेंगे उसके पश्चात् वे दोपहर 1.00 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

चिंकारा शिकार के आरोपी गिरफ्तार

बाडमेर, 15 मई। सुरा चारणान गांव में चिंकारा शिकार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उप वन संरक्षक नरपतसिंह चारण ने बताया कि 15 मई को रात्रि लगभग 1.00 बजे क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक रतनू को जरिये मोबाईल सूचना मिली कि सुरा चारणान गांव में चिकारा का शिकार हो गया है। उक्त सूचना के आधार पर उप वन संरक्षक नरपतसिंह द्वारा गश्ती दल प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक रतनू के नेतृत्व में सुरा चारणान गांव से 2 किलोमीटर आगे दबिश दी तथा 2 बांस की लाठिया, एक एल्यूनिमियम की देगडी, एवरेडी टाॅच के साथ 3 सेल भी जब्त कर दो शिकारियों पारस पुत्र पेमाराम तथा अर्जुन उर्फ कानाराम पुत्र मूलाराम जाति भील निवासी सुरा चारणान को गिरफ्तार कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 में वन्य जीव अपराध दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है तथा मृत मादा चिंकारा को पोस्ट मार्टल के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया।

-0-

राजस्व लोक अदालतों हेतु सेवा निवृत कार्मिकों

से संविदा पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमन्त्रित

बाडमेर, 15 मई। जिले के उपखण्ड कार्यालयों, सहायक कलक्टर (फास्ट ट्रेक) कार्यालयों एवं तहसील कार्यालय में मंत्रालयिक संवर्ग के रिक्त पदों पर सेवा निवृत कार्मिकों को संविदा पर लेने हेतु पात्र कार्मिकों से आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 164 ए एवं कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 26-5-2014 द्वारा निर्धारित दरों एवं शर्तो के अध्यधीन जिले के उपखण्ड कार्यालयों, सहायक कलक्टर (फास्ट ट्रेक) कार्यालयों एवं तहसील कार्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के रिक्त पदों पर सेवा निवृत कार्मिकों की सेवा 29-2-2016 तक अथवा नियमित कर्मचारियों से पद भरे जाने तक जो भी पहले हो, तक के लिए संविदा पर लेने हेतु पात्र सेवा निवृत कर्मचारी जिन्होने 65 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की हो, जिन्हे सेवा से अनिवार्य रूप से सेवा निवृत नहीं किया गया हो एवं किसी अन्य रीति से दण्डित नहीं किया गया हो, से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र एक सप्ताह के भीतर आमन्त्रित किए गए है।

-0-
कानून व्यवस्था के लिए  क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 15 मई। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर 20 मई को महाराणा प्रताप जयन्ती, 2 जून को शब ए बारात, 17 जुलाई को जुमातुलविदा, 18 जुलाई को ईदुल फितर व 31 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चैहटन को तहसील क्षेत्र चैहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, रामसर, शिव, गडरारोड व गिडा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-

दक्ष प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण तिथियों में संशोधन

बाडमेर, 15 मई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाडमेर में ग्रीष्मावकाश में आयोजित होने वाले दक्ष प्रशिक्षकों के प्रशिक्षणों की तिथियों में संशोधन किया गया है।

डाईट प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश व्यास ने बताया कि अब 18 से 23 मई तक हिन्दी व पर्यावरण विषय का प्रशिक्षण आयोजित होगा तथा 25 से 30मई तक गणित व अंग्रेजी विषय के दक्ष प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण डाईट बाडमेर में आयोजित किए जाएगें।

उन्होने बताया कि पूर्व में प्रसारित आदेशों में केवल विषय व तिथि में ही संशोधित किया गया है, शेष यथावत है। तदनुसार संबंधित विषय के दक्ष प्रशिक्षणों में अपने विषय के लिए निर्धारित तिथि पर अपनी उपस्थिति डाईट बाडमेर में देने हेतु आदेशित किया गया है।

-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें