रविवार, 17 मई 2015

बाड़मेर,बिना शर्त वापिस लग सकेंगे हटाए गए संविदा कार्मिक


बाड़मेर,बिना शर्त वापिस लग सकेंगे हटाए गए संविदा कार्मिक

बाड़मेर, 17 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हड़ताल की वजह से हटाए गए संविदा कार्मिकांे का बिना शर्त वापिस अनुबंध किया जा सकेगा। इस संबंध मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। इन संविदा कार्मिकांे को कार्य बहिष्कार अवधि अथवा अनुपस्थित अवधि का मानदेय नहीं मिलेगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है कि यदि कोई संविदा कार्मिक बिना किसी शर्त के काम पर वापिस आने के लिए निवेदन करता है तो उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए पुनः नवीन अनुबंध पर लिया जा सकता है। संविदा कार्मिकांे को कार्य बहिष्कार अथवा अनुपस्थित अवधि का कोई मानदेय भुगतान नहीं किया जाएगा। इसी तरह ऐसी संविदा कार्मिक जिनका अनुबध्ंा समाप्त कर दिया गया है भविष्य मंे बिना अनुमति के स्वेच्छा से अनुपस्थित रहते है तो उनकी सेवाएं स्थाई रूप से समाप्त कर दी जाएगी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि संविदा कार्मिकांे को निर्धारित प्रपत्र मंे पूर्व की अनुबंध सेवाआंे का लाभ देते हुए पुनःअनुबंध किया जाएगा। यदि उक्त संविदा कार्मिक की पूर्व सेवाएं पांच वर्ष से अधिक अवधि की है तो उनका नवीन अनुबंध ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के 15 मई 2015 के निर्देशानुसार होगा। इसी तरह जिन संविदा कार्मिकांे की सेवाएं 5 वर्ष से कम अवधि की है तो तो नवीन अनुबंध मंे देय मानदेय उनके हड़ताल पर जाने से पूर्व मंे दिए जा रहे मानदेय के बराबर होगा। उनको दी जाने वाली वार्षिक मानदेय वृद्वि पांचवे वर्ष तक पूर्वानुसार दी जाती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें